मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

शुभमन गिल ने का बड़ा कारनामा, शिखर धवन का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

Shubman Gill: वनडे क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज़ शुभमन गिल इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उनके शतक की बदौलत टीम इंडिया...
09:23 PM Feb 21, 2025 IST | Akbar Mansuri

Shubman Gill: वनडे क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज़ शुभमन गिल इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उनके शतक की बदौलत टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया। इस मैच में गिल ने अपने करियर का आठवां शतक जड़ते हुए बड़ा कारनामा कर दिखाया।

शुभमन गिल ने का बड़ा कारनामा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले ही मैच में शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। उनकी पारी की मदद से टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली है। वह भारत के लिए इस मैच में सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल पिच पर शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर बेहतरीन शुरुआत दिलाई। गिल ने 129 गेंदों में कुल 101 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का 8वां शतक हो गया है।

शिखर धवन का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

शुभमन गिल ने इस शतकीय पारी से बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। गिल अब भारत के लिए सबसे कम पारियों में आठ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस मामले में गिल ने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया। शुभमन गिल ने 51 पारियों में ही 8 वनडे शतक जड़े हैं। जबकि धवन ने 8 शतक 57 वनडे पारियों में लगाए थे।

सबसे कम पारियों में आठ वनडे शतक:

1. शुभमन गिल- 51 पारी
2. शिखर धवन- 57 पारी
3. विराट कोहली- 68 पारी
4. गौतम गंभीर- 98 पारी
5. सचिन तेंदुलकर- 111 पारी

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
CRICKET NEWSICC Champions Trophy 2025India Vs Bangladeshshubman gillShubman gill centuryShubman gill century againt bangladesh

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article