Shubman Gill News: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से कटेगा शुभमन गिल का पत्ता..? जानें पूरी वजह...
Shubman Gill News: भारतीय टीम जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी-20 खेलने वाली है। बांग्लादेश की टीम इस दौरे की शुरुआत में पहले दो टेस्ट मैच और फिर तीन मैचों की टी-20 सीरीज (Shubman Gill News) में भारत से भिड़ेगी। टीम इंडिया की टेस्ट टीम का एलान हो चुका है। इसमें शुभमन गिल को भी जगह मिली है। लेकिन अब एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गिल को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा।
कटेगा शुभमन गिल का पत्ता..?
इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गिल के फैंस को झटका लगा है। लेकिन उनको परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि शुभमन गिल को इस टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। आगामी टेस्ट श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की वर्कलोड मैनजमेंट पॉलिसी के तहत ऐसा किया जाएगा। ऐसे में गिल थोड़ा आराम करने के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल हो सकते हैं।
बुमराह और सिराज को मिलेगा ब्रेक..?
बता दें बीसीसीआई की वर्कलोड मैनजमेंट पॉलिसी के तहत बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में कई अन्य सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा सकता हैं। इसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल हो सकता हैं। गिल के अलावा इन दोनों तेज़ गेंदबाज़ों को भी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टी-20 सीरीज से आराम दिया जा सकता हैं। शुभमन गिल जिम्बाब्वे के बाद श्रीलंका दौरे पर गए थे।और अब टेस्ट सीरीज में खेलेंगे।
इंजरी का रहता हैं खतरा:
बता दें बीसीसीआई की वर्कलोड मैनजमेंट पॉलिसी खिलाड़ियों को इंजरी से बचाने का काम करती हैं। क्योंकि लगातार क्रिकेट खेलते रहने के चलते इंजरी का खतरा बना रहता हैं। ऐसे में खिलाड़ी किसी बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट से पहले छोटी टीमों के खिलाफ सीरीज में थोड़ा आराम ले सकते हैं। इसको लेकर ही बीसीसीआई की वर्कलोड मैनजमेंट पॉलिसी कार्य करती हैं।
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक