दूसरे टेस्ट में श्रीलंका पर ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा, स्टार्क-लियोन की जबरदस्त गेंदबाज़ी
SL vs AUS: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका (SL vs AUS) की टीम बैकफुट पर नज़र आने लग गई थी। पहले दो दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी श्रीलंका की टीम पर हावी रहे। हालांकि पहली पारी में श्रीलंका की तरफ से दिनेश चांदीमल और कुशल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को 200 रनों पार पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 414 रन बनाकर बड़ी बढ़त बनाई।
ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा
दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। अब टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका की टीम एक बार फिर पिछड़ती नज़र आ रही है। पहले टेस्ट मैच की तरह दूसरे टेस्ट मैच में भी श्रीलंका के बल्लेबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 414 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 157 रन की लीड ली। श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने 5 विकेट झटके।
एलेक्स केरी की रिकॉर्ड पारी
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन एलेक्स केरी ने बनाए। एलेक्स केरी ने 156 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाए। श्रीलंका की सरजमीं पर यह ऑस्ट्रेलिया के किसी विकेटकीपर बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने 131 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
स्टार्क-लियोन की जबरदस्त गेंदबाज़ी
श्रीलंका के बल्लेबाज़ों को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन खूब परेशान किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने सर्वाधिक 3-3 विकेट हासिल किए। जबकि स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन ने दो विकेट चटकाए। वहीं पार्ट टाइम स्पिनर ट्रेविस हेड को भी एक बड़ा विकेट हासिल हुआ। इस तरह गॉल टेस्ट के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने श्रीलंका के बल्लेबाज़ों पर अपना शिकंजा कस दिया।
दिनेश चांदीमल की संघर्ष भरी पारी
पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद श्रीलंका की टीम इस टेस्ट मैच में जीत के इरादे मैदान पर उतरेगी। श्रीलंका की टीम पहली पारी में फिलहाल बड़ा स्कोर बनाती नज़र नहीं आ रही हैं। हालांकि दिनेश चांदीमल की संघर्ष भरी पारी से श्रीलंका की टीम ने अपना स्कोर 200 रनों के पार तो पहुंचा दिया। दिनेश चांदीमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 74 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर