श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, पहले वनडे में 49 रनों से की जीत हासिल

SL vs AUS Highlights: ऑस्ट्रेलिया की टीम को टेस्ट सीरीज में जीत के बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में ही बड़ा झटका लगा हैं। बुधवार को खेले गए वनडे मैच (SL vs AUS Highlights) में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन...
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल  पहले वनडे में 49 रनों से की जीत हासिल

SL vs AUS Highlights: ऑस्ट्रेलिया की टीम को टेस्ट सीरीज में जीत के बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में ही बड़ा झटका लगा हैं। बुधवार को खेले गए वनडे मैच (SL vs AUS Highlights) में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से मात देकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 165 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह श्रीलंका ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हरा दिया।

कप्तान चरित असलंका का शानदार शतक

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की थी। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने पांच विकेट सिर्फ 55 रनों पर गंवा दिए थे। इसके बाद एक तरफ से कप्तान चरित असलंका ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमाया। चरित असलंका ने इस मैच में 127 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला और स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचा दिया। असलंका ने अपनी 126 गेंदों की पारी में 14 चौके और 5 छक्के लगाए।

महेश तीक्षणा ने की घातक गेंदबाजी

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य था। लेकिन श्रीलंका ने शानदार गेंदबाज़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को इतने छोटे स्कोर में भी 49 रनों से हरा दिया। इस मैच में श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षणा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। उनके अलावा इस मैच में श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो और दुनिथ वेल्लालागे ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए।

सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

टेस्ट सीरीज में में मिली करारी हार के बाद वनडे सीरीज में श्रीलंका की टीम ने दमदार वापसी की हैं। दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 46 ओवर में 214 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 165 रनों पर ही ढेर हो गई। अब श्रीलंका की नज़र दूसरे वनडे में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने की होगी।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.