ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम की हुई घोषणा, इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह

SL vs AUS ODI: टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसको लेकर सोमवार को श्रीलंका की टीम की घोषणा हो गई। न्यूजीलैंड दौरे पर जो श्रीलंका की...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम की हुई घोषणा  इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह

SL vs AUS ODI: टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसको लेकर सोमवार को श्रीलंका की टीम की घोषणा हो गई। न्यूजीलैंड दौरे पर जो श्रीलंका की टीम थी, उसमें अब एक बदलाव देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए ऑलराउंडर चामिंडू विक्रमसिंघे को नहीं चुना है। उनकी जगह टीम में डुनिथ वेलालगे को शामिल किया गया है।

स्पिनर्स का रहेगा दबदबा

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली दो मैचों सीरीज में स्पिनर का दबदबा देखने को मिलेगा। इसको देखते हुए श्रीलंका ने अपनी टीम में तीन-चार स्पिनर्स को मौका दिया हैं। इसमें डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे और वानिंदु हसरंगा जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। जबकि असिथा फर्नांडो और लाहिरू कुमारा तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। उनके साथ युवा गेंदबाज़ मोहम्मद शिराज और इशान मलिंगा को भी मौका मिला हैं।

कप्तान चरिथ असलांका पर दारोमदार

इसके अलावा टीम की बल्लेबाज़ी की कमान कप्तान चरिथ असलांका संभालेंगे। उनके अलावा टीम में पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो और कुसल मेंडिस जैसे युवा बल्लेबाज़ भी शामिल हैं। बता दें वनडे सीरीज के ये दोनों मैच 12 और 14 फरवरी को खेले जाएंगे। दोनों ही मैच कोलंबो में खेले जाएंगे।

वनडे सीरीज में श्रीलंका की टीम

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेललगे, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, इशान मलिंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, लाहिरु कुमारा।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.