मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

कुसल मेंडिस के शतक से जीती श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-0 से हराया

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कुल 281 रन का स्कोर बनाया था। इस मैच में श्रीलंका के...
06:38 PM Feb 14, 2025 IST | Akbar Mansuri

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कुल 281 रन का स्कोर बनाया था। इस मैच में श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस ने शानदार शतक जमाया। श्रीलंका ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद मेंडिस की शानदार पारी देखने को मिली।

107 रनों पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया

कोलंबो में खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का हाल बेहाल नज़र आया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 282 रन बनाने थे। लेकिन कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 24.2 ओवर में 107 पर ही ढेर हो गई। इस तरह श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 174 रन से हराया। बता दें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया का यह आखिरी मैच था, इसमें मिली हार से पहले कंगारू टीम को आईसीसी के टूर्नामेंट में बड़ा झटका लगा है।

मेंडिस की शानदार पारी

पहले मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने दूसरे मैच में भी टीम की लुटिया डुबो दी। इस मैच में श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने जबरदस्त बल्लेबाज़ करते हुए शतक लगाया। उन्होंने 115 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके लगाकर 101 रन बनाए। जबकि श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका 66 गेंद में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रन बनाकर नाबाद रहे।

श्रीलंका ने 2-0 से जीती सीरीज

श्रीलंका ने शुक्रवार को कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों से हराकर सीरीज में सफाया कर लिया। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने 2 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया। वनडे क्रिकेट में यह श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हो गई।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
Aaron Hardieadam zampaChampions Trophy 2025Charith AsalankaDunith WellalageEshan MalingaSL vs AUS

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article