IND vs SL 3rd ODI: टीम इंडिया सीरीज बराबरी के लिए उतरेगी, श्रीलंका के पास 1-0 की बढ़त

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ये भिड़ंत होगी। फिलहाल सीरीज में...
ind vs sl 3rd odi  टीम इंडिया सीरीज बराबरी के लिए उतरेगी  श्रीलंका के पास 1 0 की बढ़त

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ये भिड़ंत होगी। फिलहाल सीरीज में श्रीलंका के पास 1-0 की बढ़त है। पहला मुकाबला टाई हो गया था जबकि दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने दमदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। अब तीसरा मैच भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

टीम इंडिया सीरीज बराबरी के लिए उतरेगी:

टी-20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने वाली टीम इंडिया का वनडे में प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा है। तीन मैचों की सीरीज का एक मुकाबला टाई होने के कारण अब श्रीलंका के पास सीरीज में 1-0 की निर्णायक बढ़त है। ऐसे में भारत के पास अब सीरीज बचाने का रास्ता बचा है। अगर आज का मैच टीम इंडिया जीत भी जाती है तो वो सीरीज में 1-1 की बराबरी पर रहेगी। अगर आज का मैच बारिश के कारण धूल जाता है तो फिर श्रीलंका का सीरीज पर कब्जा होगा।

श्रीलंका के पास 1-0 की बढ़त:

श्रीलंका की टीम ने वनडे सीरीज में शानदार वापसी करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। आज होने वाले मुकाबले में श्रीलंका के पास सीरीज जीतने का मौका रहेगा। अगर उसे इस मैच में हार मिलती है तो सीरीज एक-एक बराबरी पर खत्म हो जाएगी। बता दें सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था। इसके बाद दूसरे मैच में भारत को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में: 

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में टीम इंडिया को सबसे ज्यादा उम्मीद कप्तान रोहित शर्मा से ही रहेगी। रोहित शर्मा ने पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दी है। दोनों ही मैचों में रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा। लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़ें: 

Paris Olympics 2024 Day 11: नीरज चोपड़ा का बड़ा कमाल, 89.34 मीटर भाला फेंक बनाई फाइनल में जगह

Paris Olympics 2024 Day 11: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, ओलंपिक गोल्ड मेडल‍िस्ट को हरा किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

Paris Olympics 2024 Todays Schedule: पेरिस ओलंपिक में बुधवार को इन स्पर्धाओं में भाग लेंगे भारतीय, जानिए पूरा शेड्यूल

Tags :

.