मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

SL vs NED Highlights: टी-20 विश्वकप के अभ्यास मैच में बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने श्रीलंका को हराया

SL vs NED Highlights: टी-20 विश्वकप 2024 की शुरुआत में महज कुछ दिन शेष हैं। विश्वकप के लीग मैचों से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों के लिए अभ्यास मैच में हिस्सा लेती हैं। टी-20 विश्वकप 2024 के लिए मंगलवार को...
02:33 PM May 29, 2024 IST | Surya Soni
featuredImage featuredImage

SL vs NED Highlights: टी-20 विश्वकप 2024 की शुरुआत में महज कुछ दिन शेष हैं। विश्वकप के लीग मैचों से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों के लिए अभ्यास मैच में हिस्सा लेती हैं। टी-20 विश्वकप 2024 के लिए मंगलवार को कई टीमों के बीच वार्म अप मुकाबले खेले गए थे। इसमें श्रीलंका और नीदरलैंड (SL vs NED Highlights) के बीच हुए मैच की काफी चर्चा हो रही है। नीदरलैंड की टीम ने अभ्यास मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 20 रनों से हरा दिया। चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां...

श्रीलंका को 20 रनों से हराया:

इस मैच में श्रीलंका के मुकाबले काफी कम अनुभवी टीम नीदरलैंड के खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच यह अभ्यास मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 161 रनों पर ढेर हो गई। इस अभ्यास मैच में नीदरलैंड ने उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 20 रनों से हरा दिया।

माइकल लेविट की तूफानी बल्लेबाज़ी:

मैच में नीदरलैंड के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम की तरफ से ओपनर माइकल लेविट की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। लेविट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर 55 रनों की बड़ी पारी खेली। लेविट के अलावा तेजा निदामनुरू और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने भी 27-27 रनों की उपयोगी पारी खेली। नीदरलैंड के बल्लेबाज़ों ने श्रीलंका के खिलाफ 182 रनों का लक्ष्य रखा था।

कनाडा से होगा अगला अभ्यास मैच:

नीदरलैंड की टीम इससे पहले इंटरनेशनल मैचों में कई बार बड़े उलटफेर कर चुकी है। श्रीलंका को अभ्यास मैच में हराकर एक बार फिर डच टीम ने सुर्खियां बटोरी है। नीदरलैंड का अगला अभ्यास मैच कनाडा के खिलाफ़ होगा जबकि टी-20 विश्वकप में नीदरलैंड अपना पहला मुकाबला 4 जून को नेपाल के खिलाफ़ खेलेगी।

यह भी पढ़े: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, बाबर आजम को कमान

Tags :
SL vs NED Highlightssri lanka vs Netherlandssri lanka vs netherlands live scoret20 word cupt20 word cup 2024t20 word cup warm-up matches schedulet20 world cup 2024 live scoret20 world cup warm-up match score