SL vs NZ 1st Test: गाले टेस्ट में कीवी टीम का पलड़ा भारी, लाथम और विलियमसन ने खेली शानदार पारी

SL vs NZ 1st Test: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम क पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। दूसरे दिन की शुरुआत में पहले श्रीलंका (SL vs NZ 1st Test) की टीम के बाकि बल्लेबाज़ जल्दी...
sl vs nz 1st test  गाले टेस्ट में कीवी टीम का पलड़ा भारी  लाथम और विलियमसन ने खेली शानदार पारी

SL vs NZ 1st Test: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम क पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। दूसरे दिन की शुरुआत में पहले श्रीलंका (SL vs NZ 1st Test) की टीम के बाकि बल्लेबाज़ जल्दी पवेलियन लौट गए। उसके बाद कीवी बल्लेबाज़ों ने ठोस शुरुआत की। मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं। पहली पारी में कीवी टीम की तरफ से लाथम और विलियमसन ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया।

लाथम और विलियमसन ने जड़े अर्धशतक:

गाले की पिच पर स्पिन गेंदबाज़ी के सामने बल्लेबाज़ी करनी काफी कठिन मानी जाती है। श्रीलंका ने पहले 10 ओवर में ही स्पिनर को गेंदबाज़ी के लिए उतार दिया था। लेकिन न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम और केन विलियमसन ने स्पिनर्स के सामने डटकर मुकाबला करते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप हुई। बता दें लाथम ने इस मैच में 70 रनों की पारी खेली और विलियमसन ने 55 रन बनाकर आउट हुए।

डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल रहे नाबाद:

लाथम और विलियमसन के विकेट गिर जाने के बाद एक बार फिर श्रीलंका के स्पिनर हावी हो गए। लेकिन उसके बाद डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने मोर्चा संभाला। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 55 रनों की साझेदारी हो गई है। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक मिचेल 60 गेंद पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि ब्लंडेल 52 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।

कामिंदु मेंडिस ने जड़ा शानदार शतक:

इससे पहले श्रीलंका की पारी 305 रनों के स्कोर पर सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से इस मैच में कामिंदु मेंडिस ने शानदार शतक जड़ा। मेंडिस ने 145 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया। लेकिन इसके बाद वो 114 रनों के स्कोर पर एजाज़ पटेल का शिकार बन गए। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक हो गया हैं।

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें

Tags :

.