मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

SL vs NZ 1st Test: रचिन रविंद्र की मेहनत पर फिरा पानी, श्रीलंका ने पहला टेस्ट 63 रनों से जीता

SL vs NZ 1st Test: श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड को 63 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका की टीम ने दो मैचों की सीरीज (SL vs NZ 1st Test) में 1-0 से बढ़त बना ली।...
02:36 PM Sep 23, 2024 IST | Akbar Mansuri

SL vs NZ 1st Test: श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड को 63 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका की टीम ने दो मैचों की सीरीज (SL vs NZ 1st Test) में 1-0 से बढ़त बना ली। छह दिन के इस टेस्ट मैच में श्रीलंका के स्पिनर्स के आगे कीवी बल्लेबाज़ विफल नज़र आए। न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में 63 रन से जीत हासिल श्रीलंका की टीम की अब सीरीज जीत पर नज़र होगी। इस मैच में न्यूज़ीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 92 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

श्रीलंका ने पहला टेस्ट 63 रनों से जीता:

श्रीलंका की टीम को पहली पारी में पिछड़ना पड़ा, लेकिन दूसरी पारी में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने वापसी करते हुए 309 रन बनाए। इसके चलते न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए टीम खेल के पांचवें दिन 211 रन पर ढेर हो गई। इस मैच को श्रीलंका ने 63 रनों से अपने नाम कर लिया। श्रीलंकाई टीम की तरफ इस मैच में स्पिनर प्रभात जयसूर्या दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट चटकाए।

रचिन रविंद्र की मेहनत पर फिरा पानी:

गाले की पिच टेस्ट चौथे दिन बल्लेबाज़ों के लिए काफी मुश्किल हो गई थी। लेकिन इसके बावजूद कीवी बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाज़ों के खिलाफ संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 92 रन बनाए। लेकिन टेस्ट के आखिरी दिन वो भी जयसूर्या के शिकार बन गए। रविंद्र अपने दूसरे टेस्ट शतक से महज आठ रन दूर रह गए। बता दें रचिन ने इस पारी में 168 गेंदों पर 92 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक छक्का भी जड़ा।

प्रभात जयसूर्या की कमाल की गेंदबाज़ी:

प्रभात जयसूर्या श्रीलंका के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ भी पहले टेस्ट मैच करिश्माई गेंदबाज़ी करते हुए 9 विकेट हासिल किए। प्रभात जयसूर्या ने पहली पारी में चार सफलता हासिल की। जबकि दूसरी पारी में जयसूर्या के नाम 5 विकेट रहे। जबकि रमेश मेंडिस ने इस मैच में 7 विकेट लिए। इस तरह न्यूज़ीलैंड को हारने में श्रीलंका के स्पिनर्स का बड़ा योगदान रहा।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को वनडे में लगातार दूसरी बार दी मात

Tags :
cricket news in hindiPrabath JayasuriyaPrabath Jayasuriya FiferRachin RavindraSL vs NZSL vs NZ 1st TestSri Lanka VS New ZealandSri Lanka Win

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article