SL vs NZ: श्रीलंका ने पारी और 154 रनों से जीता दूसरा टेस्ट, न्यूजीलैंड का किया सफाया
SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कीवी बल्लेबाज़ों ने टीम की लुटिया डुबो दी। श्रीलंका (SL vs NZ) के खिलाड़ियों ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम की। पहले टेस्ट मैच में जहां श्रीलंका ने सिर्फ 63 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में हालात बिल्कुल अलग नज़र आए। श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम को पारी और 154 रनों से हरा दिया।
निशान पेइरिस की शानदार गेंदबाज़ी:
इस मैच में श्रीलंका के लिए गेंदबाज़ों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहली पारी में स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने छह विकेट चटकाकर कीवी टीम को 88 रनों पर ढेर कर दिया था। वहीं दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए पहला टेस्ट मैच खेल रहे निशान पेइरिस ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए छह विकेट अपने नाम किए। इस तरह कीवी बल्लेबाज़ दोनों पारियों में स्पिनर्स के जाल में फंस गए। श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।
कामिंदु मेंडिस ने खेली 182 रनों की पारी:
इस मैच में श्रीलंका ने पारी से जीत दर्ज की थी। पहली पारी में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने बड़ा धमाका करते हुए 600 रनों का स्कोर बनाकर पारी घोषित की थी। इस पारी में श्रीलंका के लिए कामिंदु मेंडिस ने 182 रनों की पारी खेली। इस पारी में मेंडिस ने 16 चौके और चार छक्के जड़े। उनके अलावा दिनेश चंडिमल ने 116 रन बनाए। जबकि कुसल मेंडिस 106 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह श्रीलंका की टीम ने ये पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था।
न्यूजीलैंड का किया सफाया:
न्यूज़ीलैंड की टीम की टेस्ट सीरीज में किरकिरी हो गई। श्रीलंका के खिलाफ दोनों ही मैच में कीवी खिलाड़ी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसके चलते सीरीज में श्रीलंका की टीम ने 2-0 से न्यूज़ीलैंड का सफाया कर दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को वनडे में लगातार दूसरी बार दी मात