मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

SL vs NZ Test: कामिंदु मेंडिस ने जड़ा शानदार शतक, पहले दिन तक श्रीलंका का स्कोर - 302/7

SL vs NZ Test: श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं। टेस्ट के पहले दिन (SL vs NZ Test) की खेल समाप्ति तक श्रीलंका ने सात विकेट के...
06:50 PM Sep 18, 2024 IST | Akbar Mansuri

SL vs NZ Test: श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं। टेस्ट के पहले दिन (SL vs NZ Test) की खेल समाप्ति तक श्रीलंका ने सात विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए। श्रीलंका की तरफ से एक बार फिर युवा बल्लेबाज़ कामिंदु मेंडिस ने शानदार शतक जड़ा। मेंडिस ने 173 गेंद पर 114 रन की पारी खेली। जबकि कीवी टीम की तरफ से विलियम ओरूर्के ने चार विकेट झटके।

कामिंदु मेंडिस ने जड़ा चौथा शतक:

श्रीलंका के लिए इस समय युवा बल्लेबाज़ कामिंदु मेंडिस लगातार रन बना रहे हैं। अपने करियर के पहले सात टेस्ट मैचों में वो अब तक चार शतक लगा चुके हैं। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शतक जड़ा था। बता दें इस पारी में मेंडिस ने 145 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया। लेकिन इसके बाद वो 114 रनों के स्कोर पर एजाज़ पटेल का शिकार बन गए। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक हो गया हैं।

पहले दिन तक श्रीलंका का स्कोर - 302/7

गाले टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका के खिलड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 300 रनों का स्कोर बनाया। हालांकि इस मैच में उनके शुरूआती बल्लेबाज़ जल्दी पवेलियन लौट गए। कामिंदु मेंडिस की शतकीय पारी के अलावा इस मैच श्रीलंका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुशल मेंडिस ने 50 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा कामिंदु मेंडिस ने मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा के साथ भी अच्छी साझेदारी निभाई।

विलियम ओरूर्के ने चार विकेट झटके:

इस टेस्ट मैच में कीवी गेंदबाज़ों ने श्रीलंका को शुरूआती झटके दिए। लेकिन इसके बाद मिडिल ओवर्स में कीवी गेंदबाज़ विकेट निकालने में कामयाब नहीं हुए। जबकि न्यूज़ीलैंड के लिए विलियम ओरूर्के ने चार विकेट झटके। लेकिन उनके अलावा कोई गेंदबाज़ कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाया। अब कीवी बल्लेबाज़ों की श्रीलंका की स्पिन के आगे अग्निपरीक्षा रहेगी।

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें

Tags :
Kamindu MendisKamindu Mendis Test Hundrednew zealand cricket teamSL vs NZSL vs NZ 1st TestSL vs NZ TestSri Lanka Cricket Team

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article