SL vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

SL vs NZ Test Series: श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसको लेकर श्रीलंकाई टीम की घोषणा हो गई है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज (SL vs NZ Test Series) के लिए अपनी 16...
sl vs nz test series  न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा  इस खिलाड़ी की हुई वापसी

SL vs NZ Test Series: श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसको लेकर श्रीलंकाई टीम की घोषणा हो गई है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज (SL vs NZ Test Series) के लिए अपनी 16 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 18 सितंबर से गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में धनंजय डी सिल्वा को कप्तानी सौंपी गई है। जबकि टीम में दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल जैसे सीनियर खिलाड़ी भी शामिल है।

ओशदा फर्नांडो की चार साल बाद हुई वापसी:

इस टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की टीम में ओशदा फर्नांडो की वापसी हुई है। ओशदा फर्नांडो की वापसी इसलिए ख़ास हो जाती है क्योंकि उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था। यानी ओशदा फर्नांडो को चार साल बाद श्रीलंका की टीम में खेलने का मौका मिला है। हाल ही में हुए मैच में ओशदा फर्नांडो ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 122 और 80 रन की पारी खेली है। इस मैच में उनकी पारी की मदद से श्रीलंका ए टीम को जीत मिली।

रमेश मेंडिस को भी टीम में जगह मिली:

इसके अलावा श्रीलंका ने अपनी घरेलू सरजमीं पर इस सीरीज के लिए रमेश मेंडिस को भी टीम में शामिल किया है। रमेश मेंडिस बतौर स्पिनर टीम में शामिल किए गए हैं। रमेश मेंडिस को भी काफी समय बाद टीम में जगह मिली हैं। मेश मेंडिस को भी टीम में जगह मिली है, जिन्होंने 14 टेस्ट मैच खेलते हुए 63 विकेट चटकाए हैं। जबकि तेज़ गेंदबाज़ निशान मधुशंका को टीम में जगह नहीं मिली हैं।

टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम:

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, ओशादा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे और मिलन रथनायके।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

Tags :

.