मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

SL vs WI 1st T20: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20, जानें मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां...

SL vs WI 1st T20: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आज से आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच (SL vs WI 1st T20) दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम...
02:37 PM Oct 13, 2024 IST | Akbar Mansuri

SL vs WI 1st T20: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आज से आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच (SL vs WI 1st T20) दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले कुछ समय श्रीलंका की टीम का घरेलू सीरीज में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। लेकिन टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल काम होता है। ऐसे में आज एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

पिछले मैचों का रिकॉर्ड:

अगर दोनों टीमों के पुराने रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो पता चलता है कि इनके बीच टी-20 में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। बता दें श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 15 टी-20 मैच खेल गए हैं। इसमें से श्रीलंका ने 8 और वेस्टइंडीज ने 7 मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज ने हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में 3-0 से जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका को भारत के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है।

कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट:

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच दांबुला में खेला जाएगा। इस पिच पर बल्लेबाज़ों को मदद मिलती है। लेकिन पहली पारी में तेज़ गेंदबाज़ों को कुछ मदद मिलने कि संभावना है। इस मैच में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकते हैं। जिससे बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दोनों टीमों के बीच एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), चामिंडु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, महिश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), एलिक अथानाजे, आंद्रे फ्लेचर, रोस्टन चेज, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, रोमारियो शेफर्ड, शमर जोसेफ, फैबियन एलन, गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का बड़ा कारनामा, पाकिस्तान को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड...

Tags :
CRICKET NEWSdambulla weathersl vs wi dream11 predictionsri lanka vs west indies 1st t20i dream11sri lanka vs west indies dream 11 first t20isri lanka vs west indies dream11 prediction 1st t20isri lanka vs west indies predictionwest indies vs sri lanka head to head

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article