मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

कीवी टीम को बड़ा झटका, टी-20 विश्वकप के बाद कप्तानी से इस्तीफा देगी सोफी डिवाइन

Sophie Devine Resign: महिला टी-20 विश्वकप को लेकर अभी से हलचल तेज़ हो गई है। ऑस्ट्रेलिया से लेकर टीम इंडिया तक कई टीमों ने अपनी टी-20 विश्वकप टीम का एलान कर दिया है। बांग्लादेश के हालात काफी बिगड़े हुए थे,...
09:39 AM Aug 30, 2024 IST | Akbar Mansuri

Sophie Devine Resign: महिला टी-20 विश्वकप को लेकर अभी से हलचल तेज़ हो गई है। ऑस्ट्रेलिया से लेकर टीम इंडिया तक कई टीमों ने अपनी टी-20 विश्वकप टीम का एलान कर दिया है। बांग्लादेश के हालात काफी बिगड़े हुए थे, जिसके चलते महिला टी-20 विश्वकप को यूएई शिफ्ट किया गया है। इसको लेकर न्यूज़ीलैंड (Sophie Devine Resign) टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उनके इस फैसले से न्यूज़ीलैंड क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है।

वनडे टीम की कप्तान बनीं रहेंगी सोफी डिवाइन:

सोफी डिवाइन पिछले कई सालों से कीवी टीम के लिए प्रमुख खिलाड़ी की भूमिका निभा रही है। फिलहाल उनके पास कीवी टीम की कप्तानी का जिम्मा भी है। वो अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी के साथ शानदार गेंदबाज़ी भी करती है। महिला क्रिकेट में उनका दबदबा देखने को मिलता है। अपने कार्यभार को कम करने के लिए सोफी ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। लेकिन वो वनडे टीम में कीवी टीम की कप्तान बनी रहेगी।

कैसा रहा उनका करियर:

सोफी डिवाइन के आगे बड़ी-बड़ी गेंदबाज़ के पसीनें छूट जाते हैं। वो पिछले काफी समय से महिला क्रिकेट में प्रमुख खिलाड़ी बनी हुई हैं। कीवी टीम के लिए अब तक उन्होंने 147 वनडे और 135 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 3860 रन और 101 विकेट दर्ज हैं। जबकि 135 टी-20 मैचों में सोफी ने 3268 रन और गेंदबाजी करते हुए 117 विकेट चटकाए हैं। टी-20 से कप्तानी छोड़ने के बाद भी वो क्रिकेट के इस फॉर्मेट में खेलती रहेगी।

वनडे टीम की कप्तानी करती रहूंगी: सोफी डिवाइन

सोफी डिवाइन ने अपने इस फैसले से सभी को हैरान कर दिया। अब उनके फैंस जानना चाहते थे कि वनडे कप्तानी को लेकर सोफी डिवाइन ने कुछ फैसला किया हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी फैंस को दी। सोफी डिवाइन ने कहा कि ''टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद मैं अपने खेल पर और ज्यादा उर्जा के साथ ध्यान दे पाउंगी। फिलहाल मैं अभी वनडे टीम की कप्तानी वनडे टीम की कप्तानी करती रहूंगी।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के पावर से जीता पहला टी-20 मैच, अफ्रीका को मिली करारी हार

Tags :
New Zealand captainSophie DevineSophie Devine captainSophie Devine HINDI NEWSSophie Devine NEWSSophie Devine ResignSophie Devine Resign HINDI NEWSSophie Devine Womens T20 World CupWomens T20 World CupWomens T20 World Cup HINDI NEWSWomens T20 World Cup LATEST NEWSWomens T20 World Cup NEWS

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article