AUS W vs SA W: ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची अफ्रीका की टीम...
AUS W vs SA W: महिला टी-20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की टीम ने पिछली बार फाइनल (AUS W vs SA W) में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हुए 5 विकेट पर 134 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 17.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में अफ्रीका तरफ से एनेक बोश ने 74 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
फाइनल में पहुंची अफ्रीका की टीम:
साउथ अफ्रीका की टीम ने इस महिला विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल मैच में तो अफ़्रीकी खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया। अफ्रीका की तरफ से इस बड़े मैच में बल्लेबाज़ी में एनेक बोश ने सर्वाधिक 74 रन बनाए, जबकि कप्तान लॉरा वॉल्वार्ट ने 42 रन की पारी खेली। इस तरह अफ्रीका की टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। महिला टी20 वर्ल्ड कप में यह दूसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में नहीं पहुंची है।
15 मैचों से लगातार जीत का सिलसिला टूटा:
महिला विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया का कितना दबदबा है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 15 मैचों से कंगारू टीम ने एक मैच भी नहीं हारा। लेकिन अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप में पिछले 15 मैचों से लगातार जीत का सिलसिला अब टूट गया। बता दें इस मैच से पहले अफ्रीका ने टी-20 विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया को कभी नहीं हराया था।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test Day 3: रचिन रवींद्र ने ठोका शतक, न्यूज़ीलैंड ने बनाई 299 रनों की बढ़त