साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों और कीवी बल्लेबाज़ों के बीच होगी बड़ी जंग, आज कौन मारेगा बाजी..?
SA vs NZ 2nd Semifinal: चैम्पियंस ट्रॉफी में आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। दूसरे सेमीफाइनल मैच (SA vs NZ 2nd Semifinal) में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। दोनों टीमें सेमीफाइनल मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरना चाहेंगी। बता दें दक्षिण अफ्रीका जहां ग्रुप बी में टेबल टॉपर रही थी तो ग्रुप ए न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर थी।
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का रहेगा दबदबा..?
इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल का सफर तय करेगी। लेकिन अपने तेज़ गेंदबाज़ों के दम पर अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। दक्षिण अफ्रीका ने इस प्रतियोगिता में अब तक अफगानिस्तान और इंग्लैंड को हराया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत के साथ अफ्रीका की टीम फाइनल का टिकट लेना चाहेगी।
कीवी बल्लेबाज़ों पर रहेगा दारोमदार..?
दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराकर आगाज करने वाली कीवी टीम भी फाइनल में जाने के लिए पूरी ताकत लगा देगी। आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक दक्षिण अफ्रीका ने नॉक-आउट में न्यूजीलैंड को नहीं हराया है। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 11 बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में टक्कर हुई है। जहां 7 बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है तो 4 बार दक्षिण अफ्रीका विजेता रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
अफ्रीका: रायन रिकलटन, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम/ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी
न्यूज़ीलैंड: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन, मैट हेनरी, विलियम ओ'रुर्क
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने