मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

श्रीलंका के मिलन रथनायके ने टेस्ट क्रिकेट में वो किया जो आज तक कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाया

Milan Rathnayake Record: क्रिकेट के मैदान पर हर मैच में कई नए रिकॉर्ड बनने के साथ कई टूटते हैं। अब इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक अजब रिकॉर्ड बन गया। श्रीलंका की टीम ने इस...
05:12 PM Aug 23, 2024 IST | Akbar Mansuri

Milan Rathnayake Record: क्रिकेट के मैदान पर हर मैच में कई नए रिकॉर्ड बनने के साथ कई टूटते हैं। अब इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक अजब रिकॉर्ड बन गया। श्रीलंका की टीम ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 236 रन बनाए। इसमें मिलन प्रियनाथ रथनायके (Milan Rathnayake Record) ने 72 रन बनाए। वो अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल रहे थे। अपने डेब्यू टेस्ट में मिलन प्रियनाथ रथनायके ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

डेब्यू टेस्ट में 9वें क्रम पर सर्वाधिक रन:

श्रीलंकाई क्रिकेटर मिलन प्रियनाथ रथनायके ने अपने डेब्यू मैच में गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से इतिहास रच दिया। उनको श्रीलंका की टीम में बतौर गेंदबाज़ शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने पहली ही पारी में बल्ले से इतिहास रच दिया। मिलन प्रियनाथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में मिलन प्रियनाथ ने 72 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर टीम को संकट से बाहर निकाला।

बलविंदर संधू को रिकॉर्ड टूटा:

बलविंदर संधू टीम इंडिया के लिए काफी समय तक खेलते रहे। उन्होंने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में 71 रनों की पारी खेली थी। जो कई वर्षों तक इतिहास में पहले नंबर पर दर्ज रही। बलविंदर संधू ने आज से तक़रीबन 40 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए थे। उनका यह रिकॉर्ड अब श्रीलंका के मिलन प्रियनाथ रथनायके के नाम हो गया है। मिलन प्रियनाथ ने इस मैच में 135 गेंदों पर 72 रन की शानदार पारी खेली।

डेब्यू टेस्ट में 9वें क्रम पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़:

मिलन प्रियनाथ रथनायके - 72 रन (श्रीलंका)
बलविंदर संधू - 71 रन (भारत)
डैरेन गॉफ - 65 रन (इंग्लैंड)
मोंडे जोंडेकी - 59 रन (दक्षिण अफ्रीका)
विल्फ्रेड फर्ग्यूसन - 56 रन (वेस्टइंडीज)

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, जानें सिर्फ एक क्लिक पर...

Tags :
Balwinder SandhuENG vs SL recordsengland vs sri lankaEngland vs Sri Lanka TestsMilan Rathnayake

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article