मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे आज, जानें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Sri Lanka vs Australia 1st ODI: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब दो मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से यह वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। टेस्ट सीरीज में...
10:26 AM Feb 12, 2025 IST | Akbar Mansuri

Sri Lanka vs Australia 1st ODI: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब दो मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से यह वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भी जीत के इरादे से उतरेगी। इस वनडे सीरीज में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड समेत चार खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके हैं। इस वनडे सीरीज में स्टीव स्मिथ कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं।

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

श्रीलंका की टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का वनडे में प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं। लेकिन कई बार दोनों टीमों के बीच वनडे में जोरदार टक्कर देखने को मिलती हैं। अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। इोनों टीमों के बीच कुल 104 मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया को 64 मैचों में और श्रीलंका टीम को 36 मैचों में जीत मिली है।

कहां देखें लाइव मैच..?

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला बुधवार (12 फरवरी) को खेला जाएगा। पहला वनडे मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले होगा। भारत में इस वनडे सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर होगा। जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर की जाएगी।

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11:

श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, जेफरी वेंडरसे, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कूपर कोनोली, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा, स्पेंसर जॉनसन।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
Sri Lanka vs Australia 1st ODISri Lanka vs Australia 1st ODI Live StreamingSri Lanka vs Australia 1st ODI Telecast

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article