एलेक्स कैरी ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़

SL vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भी श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने सबक नहीं लिया। पहली पारी...
एलेक्स कैरी ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड  ऐसा करने वाले बने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़

SL vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भी श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने सबक नहीं लिया। पहली पारी में श्रीलंका की पूरी टीम 257 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS 2nd Test) ने पहली पारी में 414 रन बनाए और 157 रनों की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी ने तूफानी पारी खेली।

एलेक्स कैरी ने रच दिया नया इतिहास

विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमाया। इसके बाद भी उनके बल्ले से रन निकलते रहे। एलेक्स कैरी ने गॉल टेस्ट की पहली पारी में 156 रनों की पारी खेलते हुए इतिहास भी रच दिया। एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एशिया की धरती पर 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेली हैं।

स्मिथ का दूसरा शतक

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दोनों ही टेस्ट मैचों में शतक जमा दिए। पहले टेस्ट में 141 रनों की शानदार पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ ने दूसरे टेस्ट मैच शतक जड़ा। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले वह दुनिया के संयुक्त रूप से पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा स्टीव स्मिथ एशियाई सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.