SL vs NZ: न्यूजीलैंड पर मंडराया पारी से हार का खतरा, पहली पारी सिर्फ 88 रनों पर सिमटी

SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गाले के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम बड़ी जीत की तरफ बढ़ती नज़र आ रही है। जबकि कीवी टीम (SL vs NZ)...
sl vs nz  न्यूजीलैंड पर मंडराया पारी से हार का खतरा  पहली पारी सिर्फ 88 रनों पर सिमटी

SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गाले के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम बड़ी जीत की तरफ बढ़ती नज़र आ रही है। जबकि कीवी टीम (SL vs NZ) पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। श्रीलंका ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 602 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की पहली पारी में सिर्फ 88 रन पर सिमट गई। जिसके बाद न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में भी कीवी टीम की हालत बेहद ख़राब नज़र आ रही है।

न्यूज़ीलैंड पर मंडराया बड़ी हार का खतरा:

बता दें इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने दम दिखाते हुए 600 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया। न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ विकेट के लिए तरस गए। श्रीलंका के लिए कामिन्दु मेंडिस और दिनेश चांदीमल ने बड़ी पारी खेली। लेकिन कीवी बल्लेबाज़ इस पिच पर स्पिन के आगे बिल्कुल भी नहीं टिक पाए। पहली पारी में महज 88 रन पर सिमटने के बाद न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खेलना पड़ा। श्रीलंका के लिए पहली पारी में प्रभात जयसूर्या ने 42 रन देकर 6 विकेट लिए। उनकी फिरकी के आगे कीवी बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए।

अभी भी 315 रन पीछे:

श्रीलंका ने पहली पारी में 602 रनों का स्कोर बनाकर न्यूज़ीलैंड पर पूरा दबाव बनाया। कीवी बल्लेबाज़ों का पहली पारी में काफी ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। पहली पारी में न्यूज़ीलैंड की टीम 100 रनों के आंकड़े से भी 12 रन पीछे रह गई। फिलहाल तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 199 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। इस समय क्रीज पर टॉम ब्लंडेल (47*) और फिलिप्स (32*) नाबाद लौटे। श्रीलंका की पहली पारी की लीड को खत्म करने के लिए अभी कीवी टीम को 315 रन की दरकरार है।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को वनडे में लगातार दूसरी बार दी मात

Tags :

.