मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

SL vs NZ: बारिश के कारण रद्द हुआ तीसरा वनडे, श्रीलंका ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की

SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज में श्रीलंका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की। हालांकि इस सीरीज (SL vs NZ) का तीसरा...
12:53 PM Nov 20, 2024 IST | Akbar Mansuri

SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज में श्रीलंका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की। हालांकि इस सीरीज (SL vs NZ) का तीसरा और आखिरी मुकाबला बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। जिसके चलते पहले दो मैचों में लगातार जीत हासिल करते हुए श्रीलंका ने घरेलू मैदान पर एक और सीरीज फतह कर ली। पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा मैच बारिश के चलते धूल गया।

बारिश के कारण रद्द हुआ तीसरा वनडे:

बता दें तीसरे मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम ने ठोस शुरुआत की थी। न्यूज़ीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद बारिश के कारण मैच रुकने से पहले तक न्यूज़ीलैंड ने 21 ओवर में 1 विकेट के नुकसान 112 रन बना लिए थे। श्रीलंका की टीम इस मैच में बैकफुट पर नज़र आ रही थी। लेकिन पल्लेकेले भारी बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा। फिर जब काफी समय के इंतज़ार के बाद बारिश नहीं थमी तो अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया।

रुक-रुक कर होती रही बारिश:

बता दें यह मैच अपने तय समय पर शुरू हो गया था। न्यूज़ीलैंड की पारी के 21 ओवर तक बारिश नहीं हुई। लेकिन मैदान पर घने काले बादल छाए हुए थे। ऐसे में बारिश तेज़ी से शुरू हुई तो अंपायर्स ने मैच को रोक दिया। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही और अंत में मैच रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही यह मैच बेनतीजा रहने के चलते श्रीलंका ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया।

श्रीलंका ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की:

इस सीरीज के पहले दो मैचों में श्रीलंका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। श्रीलंका ने पहला वनडे 45 रन से अपने नाम किया था। उसके बाद दूसरे मैच में श्रीलंका ने तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। आखिरी मैच रद्द होने के चलते श्रीलंका ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Tags :
New Zealand tour of Sri LankaPallekelePallekele International Cricket StadiumSL vs NZSL vs NZ 3rd ODISL vs NZ ODISri Lanka VS New ZealandSri Lanka vs New Zealand 3rd ODI

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article