Sri Lanka Cricketer Ban: मैच फिक्सिंग को लेकर ICC ने श्रीलंका के इस खिलाड़ी पर लगाया एक साल का बैन
Sri Lanka Cricketer Ban: क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के आरोप कई खिलाड़ियों पर लगे हैं। मैच फिक्सिंग के जाल में कई बड़े खिलाड़ी भी फंस चुके हैं। आईसीसी मैच फिक्सिंग में लिप्त खिलाड़ियों पर सीधा बैन ही लगाती हैं। अब श्रीलंका एक खिलाड़ी इस जाल में फंस गया हैं। हाल ही में आईसीसी ने श्रीलंकाई खिलाड़ी (Sri Lanka Cricketer Ban) से मैच फिक्सिंग के आरोपों को लेकर जवाब मांगा था। अब खबर मिल रही हैं कि इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर एक साल का बैन लगा दिया गया है।
स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा पर लगा बैन:
आईसीसी ने जिस खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के आरोपों को लेकर बैन लगाया हैं उसका नाम प्रवीण जयविक्रमा है। यह खिलाड़ी बतौर स्पिनर श्रीलंका के लिए 15 मैच खेल चुका है। कुछ समय पहले इसके खिलाफ आईसीसी को मैच फिक्सिंग में लिप्तता का अंदेशा हुआ था। जिसको लेकर प्रवीण जयविक्रमा से जवाब भी मांगा गया था। बता दें प्रवीण जयविक्रमा के जवाब से आईसीसी संतुष्ट नहीं हुई और प्रवीण जयविक्रमा पर एक साल का बैन लगाने का फैसला किया।
लंका प्रीमियर लीग में लगा आरोप:
बता दें श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान प्रवीण जयविक्रमा को मैच फिक्सिंग के आरोप में बैन किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लंका प्रीमियर लीग के 2021 के सीजन में प्रवीण जयविक्रमा को बुकी ने किसी दूसरे खिलाड़ी से संपर्क करवाने की बात कहीं थी। इसकी जानकारी प्रवीण ने भ्रष्टाचार निरोधक इकाई नहीं दी और जांच में अड़चन पैदा करने का आरोप लगा।
जून 2022 में खेला था आखिरी मैच:
बता दें लंका प्रीमियर लीग 2021 में प्रवीण जयविक्रमा पर ये आरोप लगे थे। लेकिन इसके बाद भी वो श्रीलंका के लिए कई मैच खेले। उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अब आईसीसी ने प्रवीण जयविक्रमा पर मैच फिक्सिंग के आरोप में एक साल का बैन लगा दिया है।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN T20: टीम इंडिया पहुंची ग्वालियर, 14 साल बाद खेला जाएगा इंटरनेशनल मुकाबला