मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

सूजी बेट्स बनी सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी, मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा

Suzie Bates Record: न्यूज़ीलैंड और अफ्रीका के बीच दुबई के मैदान पर महिला टी-20 विश्वकप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी ओपनर बल्लेबाज़ सूजी बेट्स (Suzie Bates Record) ने एक बाड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर...
09:03 PM Oct 20, 2024 IST | Akbar Mansuri

Suzie Bates Record: न्यूज़ीलैंड और अफ्रीका के बीच दुबई के मैदान पर महिला टी-20 विश्वकप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी ओपनर बल्लेबाज़ सूजी बेट्स (Suzie Bates Record) ने एक बाड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में शामिल होने के साथ ही सूजी बेट्स महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली प्लेयर बन गईं हैं। इससे पहले इस रिकॉर्ड पर टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज का कब्जा था।

सूजी बेट्स बनी सबसे अधिक मैच खेलने वाली खिलाड़ी:

पिछले काफी समय से न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए सूजी बेट्स खेल रही है। सूजी बेटस ने दुनिया के तमाम गेंदबाज़ों के सामने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए खूब रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी वो खूब हाथ दिखाती हैं। अब वो दुनिया की सबसे अधिक मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गई है। न्यूजीलैंड टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी सूजी बेट्स ने अब तक कुल 334 मैच अब तक खेले हैं। जबकि उनसे पहले मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 333 मैच खेले थे।

कैसा रहा सूजी बेट्स करियर..?

बता दें महिला क्रिकेट में सबसे अधिक मैच खेलने वाली सूजी बेटस ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। सूजी बेटस ने अब तक 163 वनडे मैच मैच खेले हैं, जबकि टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 171 मैच में हिस्सा लिया है। इस दौरान वनडे में सूजी ने 5718 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 में उनके नाम 4552 रन दर्ज हैं। गेंदबाज़ी में इस खिलाड़ी ने वनडे में 78 और टी20 में 59 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :
ICC Womens T20 World Cup 2024Mithali RazMost International Matches As Women PlayerSuzie BatesSuzie Bates RecordSuzie Bates Record HINDISuzie Bates T20 RecordWomens T20 World Cup

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article