मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

T20 WC BAN vs SA: साउथ अफ्रीका की बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत, सुपर-8 में पहुंची अफ़्रीकी टीम

T20 WC BAN vs SA: टी-20 विश्वकप में सोमवार को बड़ा ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच (T20 WC BAN vs SA) में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लो-स्कोरिंग इस मुकाबले...
02:17 PM Jun 11, 2024 IST | Surya Soni
featuredImage featuredImage

T20 WC BAN vs SA: टी-20 विश्वकप में सोमवार को बड़ा ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच (T20 WC BAN vs SA) में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लो-स्कोरिंग इस मुकाबले में अफ्रीका ने 4 रनों जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 109 रन ही बना पाई और यह मुकाबला 4 रनों के मामूली अंतर से हार गई।

क्लासेन की शानदार बल्लेबाज़ी:

इस मैच में एक बार फिर अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने अपने फैंस को निराश किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले चार ओवर में अपने चार विकेट गंवा दिए थे। यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल लग रही थी। ऐसे में चार आउट होने के बाद क्लासेन और मिलर ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन क्लासेन के आउट होने के बाद अफ्रीका की टीम बिखर गई। अंतिम 15 गेंदों पर सिर्फ 11 ही रन बना पाई। क्लासेन ने मैच में सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। जबकि मिलर ने 29 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

तौहीद हिरदॉय की पारी गई बेकार:

बांग्लादेश के लिए 114 रनों का लक्ष्य पहाड़ जैसा साबित हुआ। एक समय बांग्ला टीम ने अपने चार बड़े विकेट 50 रनों के स्कोर पर खो दिए थे। लेकिन उसके बाद तौहीद हिरदॉय ने महमुदुल्लाह के साथ मिलकर 44 रनों की साझेदारी करते हुए मैच में बांग्लादेश की पकड़ मजबूत बनाई। तौहीद हिरदॉय ने 37 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच का नक्शा एकदम से बदल गया। अंतिम ओवर में महमुदुल्लाह भी बड़े शॉट के चक्कर में बॉउंड्री पर कैच आउट हो गए।

सुपर-8 में पहुंची अफ़्रीकी टीम:

बता दें इस टूर्नामेंट में सुपर-8 में पहुंचने वाली अफ्रीका पहली टीम बन गई है। अफ्रीका ने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज करते हुए सुपर-8 में एंट्री ली। पहले मुकाबले में अफ़्रीकी टीम ने श्रीलंका को मात दी। उसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। तीसरे मैच में भी साउथ अफ्रीका ने जीत का सिलसिला जारी रखा। तीसरे मैच में बांग्लादेश को हराकर सुपर-8 का टिकट कटवा लिया। फिलहाल अफ्रीका ग्रुप-डी में 6 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने जो कारनामा किया वो अब इतिहास के पन्नों पर हो गया दर्ज

Tags :
Bangladesh Cricket teamsa va bansa vs bansa vs ban recordSouth africa cricket teamsouth africa lowest scoresouth africa lowest t20 wc scoresouth africa vs bangladeshT20 WC BAN vs SAT20 World Cup 2024

ट्रेंडिंग खबरें