पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने जो कारनामा किया वो अब इतिहास के पन्नों पर हो गया दर्ज

T20 WC IND vs PAK: टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नजर आए। हालांकि मुकाबले की शुरुआत में बारिश की खलल से खिलाड़ियों को...
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने जो कारनामा किया वो अब इतिहास के पन्नों पर हो गया दर्ज

T20 WC IND vs PAK: टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नजर आए। हालांकि मुकाबले की शुरुआत में बारिश की खलल से खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई। लेकिन इसके बाद जब मुकाबला (T20 WC IND vs PAK) शुरू हुआ तो क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर था। बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 113 रन ही बना पाई।

इंडिया ने डिफेंड किया सबसे कम स्कोर:

बता दें इतने कम स्कोर के बाद भी टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने फैंस को काफी निराश किया। टी-20 क्रिकेट में यह भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम स्कोर था। इससे पहले टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ कभी 133 रनों से पहले ऑल आउट नहीं हुई थी। इतने कम स्कोर के बावजूद टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर रिकॉर्ड कायम किया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम स्कोर डिफेंड किया है।

बुमराह की घातक गेंदबाजी:

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज करते हुए टी-20 विश्वकप में लगातार दूसरी जीत अपने नाम की। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 119 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 113 रनों तक ही पहुंच पाई। एक समय आसानी से पाकिस्तान की टीम मैच में जीत की तरफ अग्रसर थी। लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन से मैच का पास ही पलट दिया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में 14 रन देकर तीन सफलता हासिल की।

119 रनों पर सिमटी थी टीम इंडिया:

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 119 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान को अब 120 रनों की दरकरार थी। पाकिस्तान के लिए इस मैच में नसीम शाह और हरीश रउफ ने 3-3 विकेट लेकर भारत को मैच में बैकफुट पर धकेल दिया। लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने फैंस को काफी निराश किया। इस विश्वकप में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार होने से उसका अंतिम चार में पहुंचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, ये दिग्गज छूट जाएंगे पीछे

Tags :

.