मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

T20 WC IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, ये दिग्गज छूट जाएंगे पीछे

T20 WC IND vs PAK: पाकिस्तान और भारत के बीच टी-20 विश्वकप मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। भारत और पाकिस्तान (T20 WC IND vs PAK) के बीच सिर्फ...
05:02 PM Jun 09, 2024 IST | Surya Soni

T20 WC IND vs PAK: पाकिस्तान और भारत के बीच टी-20 विश्वकप मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। भारत और पाकिस्तान (T20 WC IND vs PAK) के बीच सिर्फ आईसीसी मैचों के दौरान ही भिड़ंत होती है। ऐसे में अब एक बार फिर इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा। आज होने वाले इस महामुकाबले में चौके-छक्कों के साथ कई रिकॉर्ड भी टूट जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। जिसको तोड़कर हिटमैन बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज़ों को पछाड़ देंगे।

रोहित के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड:

रोहित शर्मा इस समय टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं। पिछले काफी समय से उनके पास टीम की कप्तानी का जिम्मा भी है। उनके बल्लेबाज़ी देखने के लिए क्रिकेट फैंस टीवी से चिपक जाते हैं। रोहित भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। रविवार यानी आज होने वाले इस मुकाबले में रोहित शर्मा के निशाने पर एक और बड़ा रिकॉर्ड होगा। रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 42 रन बनाने के साथ ही दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक रन विराट के नाम:

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को इतना क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन अगर रिकार्ड्स पर नज़र डाले तो पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों की लिस्ट में कोहली पहले स्थान पर हैं। कोहली ने पाक टीम के खिलाफ 488 रन बनाए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में गौतम गंभीर और युवराज सिंह का नाम हैं। लेकिन आज होने वाले इस मुकाबले में रोहित शर्मा 42 रन बना लेंगे तो दूसरे स्थान पर आ जाएंगे।

रोहित शर्मा पूरी तरह फिट:

आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फैंस की चिंता बढ़ा दी। रोहित शर्मा आयरलैंड के विरुद्ध मैच में गेंद लगने से चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया और रिटायर होकर पवेलियन वापस लौट गए। रोहित शर्मा ने अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट हुए कहा कि 'सिर्फ हाथ में हल्का दर्द है।' इसका मतलब रोहित शर्मा अगले मैचों में भी बिना किसी परेशानी के बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे।

ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत आज, जीत के लिए दोनों टीमें लगा देगी पूरी ताकत

Tags :
cricket news hindiIND vs PAKIND vs PAK LIVE UpdatesIND vs PAK matchIndia vs Pakistanindian batsmen to score most runs against pakistanRohit SharmaT20 World Cup 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article