T20 World Cup: टी-20 विश्वकप में फिर बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की करारी हार
T20 World Cup: टी-20 विश्वकप में पिछले दो दिन से जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। एक दिन पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। अब कुछ ऐसा ही काम अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कर दिखाया। शनिवार को खेले गए इस महत्वपूर्ण मुकाबले (T20 World Cup) में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।
रहमनुल्लाह गुरबाज की तूफानी पारी:
इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगान बल्लेबाज़ों ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए इस पारी में रहमनुल्लाह गुरबाज की तूफानी पारी देखने को मिली। गुरबाज ने पहले विकेट के लिए इब्राहिम जादरान के साथ मिलकर 103 रनों की पार्टनरशिप की। हालांकि इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहने से अफगानिस्तान की टीम 159 रनों तक पहुंच पाई। गुरबाज ने 80 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
राशिद-फारूकी ने बरपाया कहर:
बता दें 160 रनों का लक्ष्य कीवी टीम के लिए कुछ खास नहीं था। लेकिन पहले ही ओवर से न्यूज़ीलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों के करिश्माई प्रदर्शन के चलते कीवी टीम सिर्फ 75 रन पर ऑलआउट हो गई। राशिद खान और फजलहक फारूकी ने विपक्षी बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया। दोनों ने मिलकर आठ कीवी बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत हो गई। जबकि न्यूज़ीलैंड जैसी मजबूत टीम को पहले ही मैच में हार झेलनी पड़ी।
9 कीवी बल्लेबाज़ नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा:
इस मैच में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों का बेहद ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों के आगे उन्होंने घुटने तक दिए। इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मौका था जब अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को मात दी। न्यूज़ीलैंड की इस विश्वकप में सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप मानी जा रही थी, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उनका बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। 9 कीवी बल्लेबाज़ तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
ये भी पढ़ें: इस टीवी एक्ट्रेस के साथ शुभमन गिल की शादी की उड़ी अफवाह, फिर अभिनेत्री ने बताई पूरी सच्चाई