T20 World Cup 2024: अमेरिका की ड्रॉप इन पिचों पर फिर उठा सवाल, अफ़्रीकी बल्लेबाज़ ने निकाली अपनी भड़ास
T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है। आईसीसी ने यह कदम अमेरिका में क्रिकेट (T20 World Cup 2024) को बढ़ावा देने के लिए उठाया है। लेकिन अमेरिका की पिच को लेकर पहले मैच से ही सवाल खड़े हो रहे हैं। अब एक बार फिर नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर अफ़्रीकी बल्लेबाज़ ने सवालियां निशान लगाया है। बता दें अफ्रीका के बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने अमेरिका की इन पिचों की कड़ी आलोचना की है।
क्लासेन ने पिच को लेकर कहीं ये बात:
बांग्लादेश के खिलाफ 46 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले क्लासेन ने नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। क्लासेन ने कहा कि ''आईसीसी की अमेरिका में क्रिकेट एक अच्छी पहल है, लेकिन यहां की परिस्थियों में फिलहाल काफी सुधार की जरुरत हैं। अमेरिका में जिन ड्राप इन पिचों का उपयोग किया जा रहा है वहां बल्लेबाज़ों को काफी मुश्किल हो रही है। जबकि गेंदबाज़ों के लिए पिच से काफी मदद मिल रही है। यहां की पिचों में बहुत सुधार की जरुरत है।''
बल्लेबाज़ों के लिए बेहद मुश्किल पिच:
अफ्रीका की टीम को पिछले तीन मैचों में भले ही जीत मिली हो लेकिन उनके बल्लेबाज़ों की खस्ता हालत दिखाई दी है। अफ्रीका की टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर टी-20 बल्लेबाज़ शामिल है। लेकिन इसके बावजूद ये टीम तीनों मैचों में एक बार फिर 120 रनों का स्कोर नहीं बना पाई। अफ्रीका की टीम पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 113 रनों का स्कोर ही बना पाई थी। ऐसे में अब नसाउ काउंटी क्रिकेट ग्राउंड की पिच को लेकर सवाल उठने लाज़मी है।
न्यूयॉर्क की पिच को लेकर मचा घमासान:
बता दें पहली बार अमेरिका इतने बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहा है। लेकिन टी-20 विश्वकप के शुरूआती मैचों के बाद ही यहां की पिचों को लेकर घमासान मचा हुआ है। अब तक हुए मैचों में देखने को मिला है कि न्यूयॉर्क की पिच पर अप्रत्याशित उछाल और गेंद की गति पिच पर टप्पा खाने के बाद अनुमान से अधिक बदलाव दिखा रही है। न्यूयॉर्क में ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया गया है। क्लासेन से पहले कई पूर्व खिलाड़ी इस पिच पर सवाल खड़ा कर चुके हैं।
यह भी पढ़े: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, बाबर आजम को कमान