T20 World Cup 2024: भारत की लगातार तीसरी जीत, यूएस को 7 विकेट से दी पटखनी
T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने यूएस को 7 विकेट से मात दी। इस मैच में टीम इंडिया (T20 World Cup 2024) के लिए सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने मैच जिताऊ पारी खेली। एक समय टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट 39 रनों पर गंवा दिए थे। बल्लेबाज़ों के लिए खतरनाक साबित हो रही इस पिच पर भारत के लिए सूर्या और दुबे ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।
अमेरिका की पारी 110 रनों पर सिमटी:
भारत के सामने अमेरिका ने एक शानदार चुनौती पेश की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अमेरिका की टीम ने निर्धारित 20 में आठ विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। अमेरिका के लिए इस मैच में नीतीश कुमार ने 27 रन बनाए। उनके अलावा ओपनर बल्लेबाज़ स्टीवन टेलर ने 24 रनों की पारी खेली। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 4 सफलता हासिल करते हुए अमेरिका को 110 रनों पर ही रोक दिया। इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने भी दो विकेट लिए।
सूर्यकुमार यादव की मैच जिताऊ पारी:
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाज़ी कितनी मुश्किल हैं ये पिछले कुछ मैचों से लगातार देखने को मिल रहा है। अमेरिका के 111 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया के अपने पहले दो विकेट कोहली और रोहित के रूप में 10 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। उसके बाद पंत भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया पर संकट के बादल छाने लगे थे। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाज़ी करते हुए 50 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जिताया। जबकि शिवम दुबे ने भी 31 रन की नाबाद पारी खेली।
2️⃣ more points in the 💼 🥳 #TeamIndia seal their third win on the bounce in the #T20WorldCup & qualify for the Super Eights! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#USAvIND pic.twitter.com/pPDcb3nPmN
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
इस प्रकार थी दोनों टीमें:
भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
अमेरिका: ऐरन जोंस, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज गाउस, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शैलक्विक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर और अली खान।
यह भी पढ़े: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, बाबर आजम को कमान