मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

T20 World Cup 2024: विराट कोहली की फॉर्म बनी चिंता!, अब बैटिंग कोच का सामने आया ये बड़ा बयान

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप में लगातार तीन जीत के साथ सुपर-8 में जगह बना ली। भारत का आखिरी ग्रुप मैच में बारिश के कारण रद्द हो गया। अब टीम इंडिया (T20 World Cup 2024) के...
03:22 PM Jun 16, 2024 IST | Surya Soni

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप में लगातार तीन जीत के साथ सुपर-8 में जगह बना ली। भारत का आखिरी ग्रुप मैच में बारिश के कारण रद्द हो गया। अब टीम इंडिया (T20 World Cup 2024) के सामने सुपर-8 में भी कुछ ज्यादा बड़ी चुनौती नहीं रहेगी। क्योंकि भारत के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के अलावा बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान जैसी टीम शामिल है। लेकिन टीम इंडिया के लिए विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। अगर भारत को विश्वकप का खिताब जीतना है तो कोहली का फॉर्म में आना बहुत जरुरी है।

कोहली की ख़राब फॉर्म जारी:

भले ही टीम इंडिया ने तीन जीत के साथ विश्वकप (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 में जगह बना ली है। लेकिन फिलहाल टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली ख़राब फॉर्म से जूझते नज़र आ रहे हैं। पहले तीनों मैचों में कोहली एक बार भी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। इस मैच में भारतीय फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली अपनी पुरानी लय में नज़र आए। विराट कोहली ने हाल ही में आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। लेकिन विश्वकप में अब तक उनका बल्ला खामोश नज़र आ रहा है।

बैटिंग कोच का सामने आया ये बड़ा बयान:

विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए ज्यादा चिंता का विषय नहीं है ये टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी कोच का मानना है। जी हां, भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म को लेकर कहा कि ' उनका टी-20 विश्वकप में पहले तीन मैचों में रन नहीं बनाना चिंता की बात नहीं है। क्योंकि अभ्यास के दौरान वो शानदार लय में नज़र आ रहे हैं।

सुपर-8 में भारत के मुकाबले...

20 जून- भारत बनाम अफगानिस्तान
22 जून- भारत बनाम नीदरलैंड्स/बांग्लादेश
24 जून- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़े: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, बाबर आजम को कमान

Tags :
CRICKET HINDI NEWSCRICKET NEWSIndia batting coachlatest cricket newsT20 World Cup 2024Vikram RathourVirat Kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article