मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप के इतिहास में पहली बार 'रिटायर आउट' हुआ बल्लेबाज़...

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप में इस बार कई बड़े रिकॉर्ड बनने के साथ टूट भी गए। इसके अलावा कई छोटी टीमों ने बड़ी टीमों को हराकर उलटफेर भी किया। लेकिन शनिवार को इंग्लैंड (T20 World Cup 2024) और...
01:05 PM Jun 16, 2024 IST | Surya Soni
featuredImage featuredImage

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप में इस बार कई बड़े रिकॉर्ड बनने के साथ टूट भी गए। इसके अलावा कई छोटी टीमों ने बड़ी टीमों को हराकर उलटफेर भी किया। लेकिन शनिवार को इंग्लैंड (T20 World Cup 2024) और नामीबिया के मैच में जो हुआ वो टी-20 विश्वकप के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। जी हां, क्रिकेट में किसी बल्लेबाज़ के 'रिटायर हर्ट' तो आपने बहुत बार सुना और देखा होगा, लेकिन शायद ही आपने 'रिटायर आउट' के बारे में सुना होगा... लेकिन नामीबिया के बल्लेबाज़ निकोलास डेविन रिटायर्ड आउट होने के साथ ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम करवा बैठे।

अच्छी बैटिंग नहीं कर पा रहे थे डेविन:

बता दें इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण था। सुपर-8 में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को इस मैच में नामीबिया को बड़े अंतर से हराना था। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 122 रन बनाए। इसके जवाब में नामीबिया के बल्लेबाज़ निकोलास डेविन ओपनर के रूप में खेलने उतरे। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के सामने डेविन अच्छी बैटिंग नहीं कर पा रहे थे। तब उन्होंने मैच में रिटायर्ड आउट होने का फैसला लिया।

पहली बार 'रिटायर आउट' हुआ बल्लेबाज़...

टी-20 विश्वकप में यह पहला मौका था जब कोई बल्लेबाज़ 'रिटायर आउट' हुआ। इससे पहले टी-20 विश्वकप ऐसा ना कभी सुना गया ना ही देखा गया। बता दें निकोलास डेविन टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहले खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हुए हैं। रिटायर आउट होने से पहले बल्लेबाज अंपायर को बताता है कि वह क्रीज छोड़कर जा रहा है। इसके बाद पूरे मैच के दौरान वो वापस बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर वापसी नहीं कर सकता है।

ऑस्ट्रेलिया की जीत से इंग्लैंड सुपर-8 में पहुंची

बता दें रविवार को ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच निर्णायक मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही स्कॉटलैंड की टीम के सुपर-8 में पहुंचने के अरमान धरे रह गए। ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार जीत से इंग्लैंड को सुपर-8 का टिकट मिल गया।

ये भी पढ़ें: पापुआ न्यू गिनी को हरा सुपर-8 में पहुंची अफगानिस्तान, अब वेस्टइंडीज से होगी भिड़ंत

Tags :
batsman retire out in t20 world cupeng vs namengland vs namibiaNamibia NikolaasNamibia Nikolaas retire outnamibia playernikolaas davinretire outT20 World Cup 2024t20 world cup historywhat is retire out

ट्रेंडिंग खबरें