T20 World Cup 2024: नाथन लियोन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल!
T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की सरगर्मियां तेज हो गई है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत में महज दो दिन शेष रह गए हैं। इसको लेकर सभी टीमें अमेरिका और वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप (T20 World Cup 2024) के इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर कई वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी भविष्यवाणी करने में लगे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने भी भविष्यवाणी की है। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) फाइनलिस्ट को लेकर अपना अनुमान जाहिर किया है।
लियोन ने की ये भविष्यवाणी:
इस दिग्गज स्पिनर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के आमने-सामने होने का अनुमान जताया है। इस भविष्यवाणी के पीछे लियोन ने उचित तर्क भी दिया है। लियोन के मुताबिक पाकिस्तान के पास अच्छे स्पिनर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ टीम में मौजूद हैं। लियोन ने इसके अलावा टीम इंडिया को भी खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया।
पाकिस्तान के स्पिनर्स कारगर रहेंगे- लियोन
लियोन ने कहा कि ''मैं ऑस्ट्रेलिया को लेकर थोड़ा पक्षपाती हूं। मेरे विचार से मिचेल मार्श आगामी टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले के साथ दमदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे।'' 36 साल के इस स्पिनर ने कहा कि ''पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट में बड़ी ताकत के रूप में दिखेगा। पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी मजबूत है और बाबर आजम जैसे बल्लेबाज अपना प्रभाव छोड़ेंगे।''
2 जून से शुरू होंगे मुकाबले:
टी-20 विश्वकप 2024 के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 2 जून को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम सहित अन्य सभी देशों के खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। इस बार टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।
ये भी पढ़ें: कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार बना चैंपियन, सनराइजर्स हैदराबाद को मिली करारी शिकस्त