T20 World Cup 2024: पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज की बड़ी भविष्यवाणी, इन 4 टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल!

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप 2024 में ग्रुप मैचों के बाद सुपर-8 मुकाबलों का दौर शुरू हो गया। साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपना-अपना पहला सुपर-8 मुकाबला (T20 World Cup 2024) जीत लिया है। फिलहाल क्रिकेट फैंस...
t20 world cup 2024  पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज की बड़ी भविष्यवाणी  इन 4 टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप 2024 में ग्रुप मैचों के बाद सुपर-8 मुकाबलों का दौर शुरू हो गया। साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपना-अपना पहला सुपर-8 मुकाबला (T20 World Cup 2024) जीत लिया है। फिलहाल क्रिकेट फैंस को उन चार टीमों का इंतज़ार है जो सेमीफाइनल का सफर तय करेगी। ऐसे में अब कई पूर्व क्रिकेटर भी सेमीफाइनल की चार टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर रहे हैं। अब साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शॉन पोलक ने सेमीफाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है।

शॉन पोलक की बड़ी भविष्यवाणी:

बता दें क्रिकेट से सन्यांस के बाद भी कई क्रिकेटर इस खेल से जुड़े रहते हैं। शॉन पोलक भी साउथ अफ्रीका के लिए कई सालों तक खेलते रहे। इसके बाद उन्होंने बतौर कोच अपना करियर शुरु किया। टी-20 विश्वकप को लेकर अब इस अफ़्रीकी गेंदबाज़ ने बड़ी भविष्यवाणी की है। पोलक ने सुपर-8 के मुकाबलों के बीच उन चार टीमों के नाम की घोषणा की हैं जो टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। उनके अनुसार भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

पोलक ने इंग्लैंड को नहीं दी सेमीफाइनल में जगह:

शॉन पोलक की इस भविष्यवाणी से क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। आखिर कैसे उन्होंने अंतिम चार टीमों की रेस से इंग्लैंड को बाहर कर दिया। अगर इस टूर्नामेंट की बात करें तो इंग्लैंड ने सुपर-8 के पहले मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को जमकर धोया है। बता दें इंग्लैंड ने अब तक दो बार टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के पहुंचने के सबसे ज्यादा आसार नज़र आ रहे हैं।

26 जून को खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल:

अब शॉन पोलक की ये भविष्यवाणी कितनी सटीक रहती है, ये तो 25 जून तक ही पता चल पाएगा। टी-20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 जून को खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच में 27 जून को खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। फिलहाल विश्वकप में सुपर-8 मैच खेले जा रहे हैं, जो 19 जून को शुरु हुए थे।

ये भी पढ़ें: ENG vs WI Highlights: इस मैच को शायद ही कभी भूला नहीं पाएंगे रोमारियो शेफर्ड...

Tags :

.