मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

T20 World Cup में भारत वर्ल्ड चैंपियन, इंदौर- देवास में जश्न, शानदार आतिशबाजी

India World Champion Indore Celebrate :  इंदौर।  T20 वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत पर मध्यप्रदेश में भी शानदार जश्न मना। इंदौर के राजबाडा में क्रिकेट लवर्स ने सड़कों पर इकट्ठा होकर जश्न मनाया। देवास में भी जमकर आतिशबाजी हुई।...
01:25 AM Jun 30, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

India World Champion Indore Celebrate :  इंदौर।  T20 वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत पर मध्यप्रदेश में भी शानदार जश्न मना। इंदौर के राजबाडा में क्रिकेट लवर्स ने सड़कों पर इकट्ठा होकर जश्न मनाया। देवास में भी जमकर आतिशबाजी हुई।

इंदौर के राजबाड़ा में भारत की जीत का जश्न

T20 World Cup में भारत की जीत के बाद इंदौर के राजबाड़ा में लोगों ने सामूहिक रुप से जश्न मनाया। इस दौरान लोगों ने सड़कों पर इकट्ठा होकर भारत मां के जयकारे लगाए। देशभक्ति गीतों पर डांस किया। युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। लोग काफी देर तक चौराहों पर जश्न मनाते नजर आए।

देवास में शानदार आतिशबाजी

देवास में भी भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर जोरदार आतिशबाजी हुई। T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत होते ही युवा देवास के सैयाजी द्वार पर इकट्ठा होने लगे। यहां भी युवाओं ने भारत मां के जयकारे लगाकर भारत की जीत की खुशी जाहिर की। जश्न में सैकड़ों क्रिकेट लवर्स शामिल हुए, इस दौरान शानदार आतिशबाजी भी देखने को मिली।

176 रन का टारगेट, अफ्रीका 169 पर ढेर

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जबकि अफ्रीका की टीम 169 रन का स्कोर ही बना पाई। टीम इंडिया ने अफ्रीका को 7 रनों के अंतर से हरा दिया और फाइनल मुकालबे का खिताब जीत लिया।

कोहली का T20 विश्व कप 2024 का पहला फिफ्टी

T20 World Cup में अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने भी शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने 48 गेंदों में T20 विश्व कप 2024 का अपना पहला अर्धशतक लगाया। कोहली ने इस मैच में 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। चौथे विकेट के लिए कोहली ने अक्षर पटेल के साथ साझेदारी निभाई।

यह भी पढ़ें : Uma Bharti Statement: हर रामभक्त BJP को वोट देगा ऐसा अहंकार हमें नहीं पालना चाहिए- उमा भारती

यह भी पढ़ें : Indore Ichhapur National Highway: बुरहानपुर में निरीक्षण पर उतरे सांसद पाटिल, हाइवे की लचर हालत पर अधिकारियों को लताड़ा, जमकर हुई बहस

Tags :
Indore NewsMadhya Pradesh Latet NewsMadhya Pradesh NewsT20 World Cup India Championइंदौर न्यूजदेवास न्यूजमध्यप्रदेश न्यूजमध्यप्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article