T20 World Cup Prize Money : टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को मिले इतने करोड़, ये टीमें भी हुईं मालामाल

T20 World Cup Prize Money : साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्डकप अपने नाम किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम एक भी...
t20 world cup prize money   टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को मिले इतने करोड़  ये टीमें भी हुईं मालामाल

T20 World Cup Prize Money : साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्डकप अपने नाम किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी, पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही टीम इंडिया पर पैसों की बरसात हो गई है।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर पैसों की बारिश!

साउथ अप्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब (T20 World Cup Prize Money) अपने नाम करने पर टीम इंडिया को 20.36 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली है। वहीं, उपविजेता रही टीम साउथ अफ्रीका की टीम भी मालामाल को 10.64 करोड़ रुपए मिले हैं। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआत में ही ICC ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। ICC ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए करीब 93.5 करोड़ रुपए बांटने की घोषणा की थी।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को मिली इतनी राशि

इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को अच्छे-खासे पैसे मिले हैं। सेमीफाइनल में हारेना वाली टीम को 6.55-6.55 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं, सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों को भी 3.18 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके अलावा ग्रुप स्टेज में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपए मिले हैं।

सुपर-8 तक हर मैच जीतने पर टीमों को 25.9 लाख रुपए मिले हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सुपर-8 तक हर मैच जीतने के लिए 1.55 करोड़ रुपए और साउथ अफ्रीका को 1.81 करोड़ रुपए मिले हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को भी 7,87,500 डॉलर यानी लगभग 6.5 करोड़ रुपए की इनाम राशि मिली है।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli-Rohit Sharma: विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास, फैंस हुए भावुक

ये भी पढ़ें: IND vs SA Final: टी-20 की चैंपियन बनी टीम इंडिया, फाइनल में अफ्रीका को हराकर जीता खिताब

Tags :

.