T20 World Cup: रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट को इन रिकार्ड्स के साथ कहा अलविदा, जानें...
T20 World Cup: टी-20 विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने इस खिताबी मुकाबले (T20 World Cup) में अफ्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना पाई। टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया है। इस खिताबी जीत के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड्स पर अपना नाम लिखवा दिया।
टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान:
जब से रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है तब से कई बार ऐसे मौके आए जब भारत खिताब जीत से बस एक कदम दूसर रह गया। लेकिन इस बार अपने आखिरी विश्वकप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। पिछले 13 सालों आईसीसी के खिताब जीत का सूखा भी इसके साथ ही खत्म हुआ। विश्वकप का खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए।
रोहित की कप्तानी में टी-20 का 8वां खिताब:
टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ और कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में उनकी टीम फाइनल में आज तक कोई टूर्नामेंट नहीं हारी। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 6 बार खिताब अपने नाम किया। जबकि टीम इंडिया के लिए भी रोहित शर्मा ने दो बार फाइनल जीता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर टीम इंडिया टी-20 विश्वकप की चैंपियन बन गई।
टी-20 क्रिकेट के सफल कप्तान बने रोहित शर्मा:
बता दें रोहित शर्मा का टी-20 में बल्ले के साथ कप्तानी में भी दबदबा देखने को मिलता है। रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान बन गए। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 62 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें टीम इंडिया को रिकॉर्ड 49 मैचों में जीत दर्ज हुई। अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में जीत के साथ रोहित शर्मा ने बाबर आज़म को पीछे छोड़ दिया। बाबर की अगुवाई में पाक ने 48 मैचों में जीत दर्ज की है।
ये भी पढ़ें: IND vs SA T20 World Cup: वर्ल्ड कप जीतने पर PM मोदी-CM मोहन यादव समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई