चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया

IND vs AUS Semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच को जीतकर भारत ने फाइनल में जगह पक्की की। विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया...
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया  सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया

IND vs AUS Semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच को जीतकर भारत ने फाइनल में जगह पक्की की। विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही भारत ने वनडे विश्वकप के फाइनल की हार का भी हिसाब चुकता कर दिया हैं।

कोहली ने खेली मैच जिताऊ पारी

इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। गिल और रोहित शर्मा के विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कोहली ने अय्यर के साथ मिलकर 91 रनों की साझेदारी करते हुए टीम की जीत पक्की की। कोहली 98 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 45 रनों की जबरदस्त पारी खेली। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल आखिर तक डटे रहे और उन्होंने टीम को जीत के पार पहुंचा दिया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई 264 रनों पर ढेर

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौका और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 264 रनों पर ढेर हो गई। भारत को इस मैच में जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला है। इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने आसानी से हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में भारत का मुकाबला अफ्रीका या न्यूज़ीलैंड की टीम में से होगा।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने

Tags :

.