T-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबा मुंबई, कैप्टन ने सुनाए जीत के रोमांचक किस्से
Team India T20 World Cup 2024 Victory Parade : मुंबई। T-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का स्वदेश लौटने पर मुंबई में जोरदार स्वागत हुआ। लाखों क्रिकेट फैंस नरीमन पाइंट पर टीम इंडिया का स्वागत करने पहुंचे। इसके बाद टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंची। जहां BCCI की ओर से टीम इंडिया का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
क्रिकेट फैंस ने मनाया टीम इंडिया के साथ जश्न
टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की विक्ट्री परेड नरीमन पाइंट से शुरू हुई। वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपन रुफ बस पर तिरंगे और ट्रॉफी के साथ नजर आए। टीम इंडिया की विक्ट्री परेड़ करीब तीन किलोमीटर का सफर तय कर वानखेड़े स्टेडियम पहुंची।
BCCI ने किया टीम इंडिया का सम्मान
वानखेड़े स्टेडियम में रात 9 बजे के करीब टीम इंडिया के सम्मान समारोह का आगाज हुआ। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस समारोह में BCCI की ओर से टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए का कैश प्राइज देकर सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैच के पलों के बारे में बताया।(Team India T20 World Cup 2024 Victory Parade)
रोहित ने सुनाए मैच के रोमांचक किस्से
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में T 20 वर्ल्ड कप मैच के रोमांचक किस्से भी सुनाए। रोहित शर्मा ने कहा कि मैच के दौरान जैसे ही सूर्या ने कैच पकड़ा, मैं समझ गया कि अब हम जीत रहे हैं। मुझे साफ नजर आ रहा था कि यह कैच क्लीन है और मिलर आउट हैं। रोहित ने कहा कि T-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने की चाहत फैंस में खिलाड़ियों से भी ज्यादा थी, मुझे खुशी है कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर हर भारतीय का सपना पूरा किया।
यह भी पढ़ें : Indian Cricket Team: T20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय टीम, PM से मुलाकात के बाद मुंबई में भ
यह भी पढ़ें : Garbage Man: लखपति, करोड़पति के बाद अब मिलिए कचरापति से...