चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया रचेगी इतिहास? इस मैच में किसका पलड़ा रहेगा भारी..?
IND vs PAK: चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का अगला मैच पाकिस्तान से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (IND vs PAK) में बड़ा मुकाबला होगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जबकि मेजबान पाकिस्तान की टीम कराची से लाहौर पहुंच गई है। एक तरफ टीम इंडिया को पहले मैच में जीत मिली थी, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को पहले मैच में करारी हार मिली थी।
टीम इंडिया रचेगी इतिहास?
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी। जबकि पाकिस्तान की टीम के लिए इस मैच में हार के बाद वापसी का कोई मौका नहीं रह जाएगा। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर देगी। चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक भारत ने 19वीं जीत दर्ज की। इस मैच में में जीत के साथ 20 मैचों में जीत का रिकॉर्ड बन जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में रहता है पाकिस्तान का पलड़ा भारी
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान ने भारत पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। दोनों टीमों के बीच इस आईसीसी इवेंट में अब तक 5 मैच हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 3 मैचों में बाजी मारी है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की पहली भिड़ंत 2004 में हुई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर
पाकिस्तान - मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर