मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

सेमीफाइनल में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया, जानें क्या है वजह

IND vs AUS Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS Semi Final) के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग...
03:44 PM Mar 04, 2025 IST | Akbar Mansuri

IND vs AUS Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS Semi Final) के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हाथ के काली पट्टी बंधे देख क्रिकेट फैंस हैरान रह गए।

क्यों काली पट्टी हाथ में बांधे उतरी भारतीय टीम..?

इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं। ऐसा इसलिए किया हैं क्योंकि सोमवार देर रात भारत के महान स्पिनर पद्माकर शिवलकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय प्लेयर्स हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। पद्माकर शिवलकर ने कुल 124 प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया था। उन्होंने वर्ष 1961-62 से 1987-88 के बीच 19.69 के औसत से 589 विकेट लिए थे।

भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी

पद्माकर शिवलकर ने मुंबई के लिए कई सालों तक क्रिकेट खेला था। पद्माकर शिवलकर ने 22 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और 48 साल की उम्र तक खेलना जारी रखा और भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में 11 बार 10 विकेट सहित 361 विकेट लिए। बाएं हाथ के स्पिनर पद्माकर शिवलकर बिशन सिंह बेदी के दौर में वह खेलते थे, लेकिन उन्हें कभी भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी।

विश्वकप फाइनल हार का बदला होगा चुकता..?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक हो सकता है। दोनों ही टीमें एक दूसरे को हराने की कोशिश में रहेगी और फाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेगी। इस मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 2023 के वनडे फाइनल का बदला चुकता करने की कोशिश में रहेगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल में एंट्री करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने

Tags :
IND vs AUSindian players black armbandmumbai padmakar shivalkarpadmakar shivalkarPadmakar Shivalkar deathpadmakar shivalkar mumbaiShri Padmakar Shivalkar

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article