Team India: रोहित-विराट की जगह ओपनिंग के बड़े दावेदार ये दो बल्लेबाज़, जानिए...

Team India: टी-20 विश्वकप 2024 में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया को फाइनल में मिली जीत (Team India) के बाद तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का एलान किया। इस सूची में सबसे पहले...
team india  रोहित विराट की जगह ओपनिंग के बड़े दावेदार ये दो बल्लेबाज़  जानिए

Team India: टी-20 विश्वकप 2024 में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया को फाइनल में मिली जीत (Team India) के बाद तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का एलान किया। इस सूची में सबसे पहले विराट कोहली का नाम जुड़ा था। उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी रिटायरमेंट की घोषणा की। एक साथ टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों के टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इनके विकल्प की तलाश की जाएगी। चलिए हम आपको बताते हैं भविष्य में टीम इंडिया के लिए रोहित-विराट की जगह कौन होंगे ओपनिंग के बड़े दावेदार..?

गिल-जायसवाल की जोड़ी रहेगी फिट:

टीम इंडिया के लिए इस विश्वकप में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई थी। दोनों ने मिलकर भारत को ख़िताब दिलाने के लिए अहम रोल अदा किया। लेकिन अब दोनों ने संन्यास का एलान कर दिया। ऐसे में उनके स्थान पर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी..? अब ये सवाल क्रिकेट फैंस के जेहन में चल रहा है। बता दें शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल रोहित-विराट की जगह ओपनिंग के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों में वो क्षमता है जो रोहित और विराट में हैं।

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए गिल को कप्तानी का जिम्मा:

बता दें टीम इंडिया के तीन सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास की घोषणा के बाद युवा खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। टीम इंडिया इस महीने जिम्बाब्वे सीरीज के लिए उड़ान भरेगी। जिम्बाब्वे सीरीज के लिए गिल को कप्तानी का जिम्मा मिला है। ऐसे में वो इस सीरीज में जायसवाल के साथ ओपनिंग करते नज़र आएंगे। आईपीएल में ओपनिंग करते हुए गिल और जायसवाल ने अपनी टीमों के लिए कई अहम पारियां खेली हैं। यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के लिए टी-20 में साल 2023 में डेब्यू किया था।

जडेजा का विकल्प अक्षर पटेल:

भारतीय टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भरमार देखने को मिलती है। विराट और रोहित शर्मा के साथ रविंद्र जडेजा ने भी टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में जडेजा के विकल्प के रूप में टीम मैनेजमेंट को ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं होगी। क्योंकि जडेजा की जगह अक्षर पटेल टीम में बतौर ऑलराउंडर बिल्कुल फिट बैठते हैं। फाइनल मैच में उनकी बल्लेबाज़ी से ही टीम इंडिया का पलड़ा मजबूत हुआ था।

ये भी पढ़ें: IND vs SA T20 World Cup: वर्ल्ड कप जीतने पर PM मोदी-CM मोहन यादव समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

Tags :

.