मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

टेम्बा बावुमा ने किया बड़ा कमाल, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जड़ा शतक

Temba Bavuma Century: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान अफ्रीका ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट...
08:26 PM Nov 29, 2024 IST | Akbar Mansuri

Temba Bavuma Century: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान अफ्रीका ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की है। दूसरी पारी में अफ़्रीकी कप्तान बावुमा (Temba Bavuma Century) ने शतक जड़कर बड़ा कारनामा कर दिखाया।

टेम्बा बावुमा ने किया बड़ा कमाल:

डरबन टेस्ट मैच की पहली पारी में अफ्रीका के बल्लेबाज़ों का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 191 रनों पर ढेर हो गई। इसमें भी अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के 70 रनों का बड़ा योगदान रहा। लेकिन दूसरी पारी में तो उन्होंने शतक जड़कर ही दम लिया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने दूसरी पारी में 113 रनों की पारी खेली।

श्रीलंका के खिलाफ किया ये बड़ा कारनामा:

बता दें यह टेस्ट शतक बावुमा के लिए बेहद ख़ास साबित हुआ है। वो श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने वाले अफ्रीका के तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले अफ्रीका के कप्तान रहे शॉन पोलॉक और हासिम अमला ने श्रीलंका के खिलाफ कप्तान के तौर पर खेलते हुए सेंचुरी जड़ी थी। अब अफ़्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने सीरीज के पहले टेस्ट में शतक जड़कर उनकी बराबरी कर ली है।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त

Tags :
South Africa vs Sri LankaSouth Africa vs Sri Lanka Test SeriesTemba BavumaTemba Bavuma Test CenturyTristan StubbsTristan Stubbs Test Century

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article