The Hundred Men 2024: कायरन पोलार्ड का बड़ा धमाका, राशिद खान के एक ओवर में जड़े 5 छक्के
The Hundred Men 2024: क्रिकेट को अलविदा कह चुके वेस्टइंडीज के स्टार कायरन पोलार्ड ने एक बार फिर बड़ा धमाका कर दिया। कायरन पोलार्ड ने द हंड्रेड मेन्स कंपटीशन 2024 (The Hundred Men 2024) में रासिद खान जैसे स्टार स्पिनर के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर कोहराम मचा दिया। बता दें द हंड्रेड मेन्स कंपटीशन का इंग्लैंड में आजोयन हो रहा है। इसमें पोलार्ड को साउथर्न ब्रेव टीम ने शामिल किया है। जहां उनका बल्ला अपने पुराने रंग में नज़र आ रहा है।
पोलार्ड ने ठोक डाले लगातार 5 सिक्स:
बता दें पोलार्ड ने इंटरनेशनल और आईपीएल जैसे बड़े टी-20 टूर्नामेंट से संन्यास ले लिया है। लेकिन वो द हंड्रेड मेन्स कंपटीशन 2024 में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कई स्टार प्लेयर शामिल हैं। शनिवार को खेले गए मुकाबले में पोलार्ड ने ट्रेंट रॉकेट्स के गेंदबाज राशिद खान की हवा निकाल दी। रासिद के एक ओवर में पोलार्ड ने पांच छक्के जड़कर तहलका मचा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमर वायरल हो रहा है।
पोलार्ड ने 23 गेंदों पर बनाए 45 रन:
द हंड्रेड मेन्स कंपटीशन 2024 में शनिवार को साउथर्न ब्रेव टीम और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में साउथर्न ब्रेव टीम के लिए खेलते हुए पोलार्ड ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने शुरुआत में धीमी बल्लेबाज़ी की लेकिन बाद वो अपने पुराने रंग में नज़र आए। रासिद खान के एक ओवर में पांच छक्कों के साथ पोलार्ड ने 23 गेंदों पर 45 रन बनाए। अब पोलार्ड के लगातार 5 छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
पोलार्ड दिखा रहे हैं कमाल:
इंग्लैंड में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कायरन पोलार्ड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पोलार्ड को साउथर्न ब्रेव टीम ने शामिल किया है। उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 164.89 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बना चुके हैं जिसमें 45 रन उनका बेस्ट स्कोर है। जो उन्होंने शनिवार को ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ बनाया है। वो अपनी टीम को खिताब दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।