मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को चटाई धूल

U19 Asia Cup semifinal: बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। अंडर-19 एशिया कप के पहले सेमीफाइनल (U19 Asia Cup semifinal) में बांग्लादेश का मुकाबला पाकिस्तान की टीम से हुआ था। इस मैच में बांग्लादेश ने...
04:55 PM Dec 06, 2024 IST | Akbar Mansuri

U19 Asia Cup semifinal: बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। अंडर-19 एशिया कप के पहले सेमीफाइनल (U19 Asia Cup semifinal) में बांग्लादेश का मुकाबला पाकिस्तान की टीम से हुआ था। इस मैच में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अपने पहले मैच में भारत को हारने वाली पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम का सफर अंडर-19 एशिया कप में यहीं खत्म हो गया।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को चटाई धूल:

इस मैच में बांग्लादेश की टीम के गेंदबाज़ों ने करिश्माई गेंदबाज़ी की। पाकिस्तान की मजबूत बैटिंग लाइनअप को बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने तहस-नहस कर दिया। पाकिस्तान की टीम इस मैच में सिर्फ 116 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ इक़बाल होसैन एमोन ने पाकिस्तान के चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। पाकिस्तान के दोनों ओपनर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि फरहान युसूफ ने 32 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को 100 रनों के पार पहुंचाया।

अज़ीज़ुल हाकिम ने खेली कप्तानी पारी:

इस मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 117 रनों का छोटा सा लक्ष्य रखा। लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने शुरुआत में बांग्लादेश के दो विकेट जल्दी चटका दिए। लेकिन उसके बाद बांग्लादेश के कप्तान अज़ीज़ुल हाकिम ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को सात विकेट से जीत दिलाई। अज़ीज़ुल हाकिम ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 42 गेंदों पर 61 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सात चौके और तीन छक्के भी जड़े।

भारत-बांग्लादेश में होगा फाइनल:

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। बांग्लादेश ने पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में बड़ी हार का सामना करना पड़ा हैं। अब अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश की टीम के बीच होगा।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त

Tags :
PAK U19 Vs BAN U19pak u19 vs ban u19 live scoresPAK U19 Vs BAN U19 semi finalpak u19 vs ban u19 semifinal 1 live scoresU19 Asia Cup semifinal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article