मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, श्रीलंका को सेमीफाइनल में दी मात

U19 Asia Cup semifinal: अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली। शुक्रवार को टीम इंडिया का सेमीफाइनल (U19 Asia Cup semifinal) में श्रीलंका से मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय...
04:39 PM Dec 06, 2024 IST | Akbar Mansuri

U19 Asia Cup semifinal: अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली। शुक्रवार को टीम इंडिया का सेमीफाइनल (U19 Asia Cup semifinal) में श्रीलंका से मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम इस मैच में 173 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

चेतन शर्मा ने की शानदार गेंदबाज़ी:

इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय तेज़ गेंदबाज़ चेतन शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन सफलता अर्जित की। उन्होंने श्रीलंका की बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ के रख दी। श्रीलंका के पहले तीन विकेट सिर्फ 8 रनों के स्कोर पर गिर गए। हालांकि उसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने छोटी-छोटी पारियों की बदौलत टीम के स्कोर को 173 रनों तक पहुंचा दिया। भारत के लिए चेतन शर्मा के अलावा किरण चोरमाले और आयुष म्हात्रे ने दो-दो विकेट लिए।

वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाज़ी:

आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाने में नाकाम रहे वैभव के बल्ले से पिछले दो मैचों से लगातार अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में 36 गेंदों पर 67 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 6 चौके और 5 छक्‍के भी लगाए। उनके तूफानी बल्लेबाज़ी के चलते भारत ने यह मैच सात विकेट से अपने नाम कर लिया।

फाइनल में बांग्लादेश से होगा मुकाबला:

बता दें अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को फाइनल में धूल चटा दी। पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में बड़ी हार का सामना करना पड़ा हैं। अब टीम इंडिया के सामने खिताबी भिड़ंत के लिए बांग्लादेश की टीम होगी।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त

Tags :
ACC U19 Asia Cup 2024ACC Under19 Asia Cup 2024U19 Asia CupU19 Asia Cup 2024U19 Asia Cup semifinalUnder19 Asia Cup 2024Vaibhav SuryavanshiVaibhav Suryavanshi fiftyVaibhav Suryavanshi half century

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article