मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

USA vs CAN T20 WC: यूएसए का टी-20 विश्वकप में धमाकेदार आगाज, कनाडा को 7 विकेट से दी मात

USA vs CAN T20 WC: टी-20 विश्वकप की धमाकेदार शुरुआत देखने को मिली है। रविवार को खेले गए टी-20 विश्वकप 2024 में यूएसए की कनाडा से भिड़ंत हुई। इस मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज़ों ने खूब दमखम दिखाया।...
12:37 PM Jun 02, 2024 IST | Surya Soni
USA vs CAN T20 WC (Pic Credit: Google)

USA vs CAN T20 WC: टी-20 विश्वकप की धमाकेदार शुरुआत देखने को मिली है। रविवार को खेले गए टी-20 विश्वकप 2024 में यूएसए की कनाडा से भिड़ंत हुई। इस मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज़ों ने खूब दमखम दिखाया। लेकिन अमेरिका के आरोन जोन्स ने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। बता दें इस मैच (USA vs CAN T20 WC) में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कनाडा ने 194 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में यूएसए ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया।

नवनीत धालीवाल की शानदार पारी:

बता दें दोनों ही टीमों के लिए टी-20 विश्वकप का यह पहला मुकाबला रहा। इस मैच में भले ही यूएसए की टीम ने जीत दर्ज की हो लेकिन कनाडा के खिलाड़ियों का भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। कनाडा के लिए इस मैच में नवनीत धालीवाल ने जबरदस्त पारी खेली। अमेरिका के खिलाफ इस मैच में नवनीत ने सिर्फ 44 गेंदों पर 61 रनों की पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। नवनीत के अलावा निकोलस किर्टन ने भी 51 रनों की अहम पारी खेली। इन दोनों की पारियों की बदौलत कनाडा ने 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

आरोन जोन्स के तूफान में उड़ी कनाडा की टीम:

इस मुकाबले में यूएसए के लिए उस समय परेशानी दिखा देने लगी थी जब उसके शुरूआती दो विकेट 42 रनों के स्कोर पर गिर गए। उस समय अमेरिका के लिए आरोन जोन्स ने मोर्चा संभाला। आरोन जोन्स ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए छक्कों की बारिश कर दी। कुछ ही देर में मुकाबला कनाडा की पकड़ से बाहर हो गया। आरोन जोन्स ने इस मैच में नाबाद 94 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के भी निकले। आरोन जोन्स के साथ एंड्रीस ने 65 रन रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

कनाडा: ऐरन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस कीरटॉ, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत सिंह, साद बिन जफ़र (कप्तान), निखिल दत्ता, डिलन हेलिगर, कलीम सना और जेरमी गॉर्डन।

यूएसए: स्टीवन टेलर, मोनक पटेल (कप्तान), ऐंड्रियस गौस, आरोन जोंस, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शाल्कविक, जसदीप सिंह, अली ख़ान और सौरभ नेत्रवलकर।

ये भी पढ़ें: टी-20 विश्वकप से पहले क्रिकेट पर फिंक्सिंग साया, सट्टा लगाने के आरोप में इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी को किया बैन

Tags :
Aaron JonesAndries GousCanadaCanada SquadHighest Target Successfully ChasedICC Mens T20 World Cup MatchesICC T20 World Cup 2024Navneet DhaliwalNicholas KirtonT20 World Cup 2024United States SquadUSA T20 WC 2024USA vs CAN T20 WCUSA vs Canada

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article