T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान की हुई किरकिरी, USA के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार
T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप के पहले मैच में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टी-20 विश्वकप में गुरुवार पाकिस्तान और अमेरिका (T20 World Cup 2024) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया। इस मैच में USA जैसी कमजोर टीम के सामने मिली हार से पाकिस्तान की क्रिकेट जगत में काफी किरकिरी हुई है। बता दें इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अमेरिका को 160 का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में अमेरिका की टीम 159 रन ही बना पाई। इसके बाद सुपर ओवर से फैसला हुआ।
USA के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार:
इस मैच में अमेरिका के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अमेरिका की टीम ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया। टी-20 विश्वकप में हुए इस बड़े उलटफेर की काफी चर्चा हो रही है। अब पाकिस्तान के सामने विश्वकप के अगले राउंड में पहुंचने पर संशय बना हुआ है। सुपर ओवर में अमेरिका 18 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 13 रन ही बना सकी और यह मैच पांच रन से हार गई। 12 साल बाद टी-20 विश्वकप के एक ही सीजन में दो सुपर ओवर खेले गए हैं।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:
इस मैच में पाकिस्तान को बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। इसके जवाब में अमेरिका ने भी 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। दोनों टीमों का स्कोर बराबर होने से यह मैच टाई हो गया। अमेरिका के लिए इस मैच में कप्तान मोनक पटेल ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। जबकि पहले मैच के हीरो आरोन जोन्स ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 36 रन बनाए।
बाबर आज़म की पारी की हुई आलोचना:
बता दें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने इस मैच में 44 रनों की पारी खेली। लेकिन उनकी इस पारी की काफी आलोचना हुई। बाबर ने अपनी इस पारी के लिए 43 गेंदों का सामना किया। उनकी धीमी बल्लेबाज़ी से पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाज़ों पर दबाव बढ़ गया। आखिर में सुपर ओवर में हार से बाबर की कप्तानी पर सवालियां निशान लग गया है।
ये भी पढ़ें: टी-20 विश्वकप से पहले क्रिकेट पर फिंक्सिंग साया, सट्टा लगाने के आरोप में इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी को किया बैन