USA vs WI Highlights: होप-पूरन के तूफ़ान में उड़ी अमेरिका, वेस्टइंडीज ने नौ विकेट से हराया
USA vs WI Highlights: टी-20 विश्वकप की दो मेजबान टीमों के बीच शनिवार को मुकाबला खेल गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने जबरदस्त प्रदर्शन (USA vs WI Highlights) करते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज की। अमेरिका की टीम इस हार के साथ सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। अमेरिका के खिलाफ विंडीज टीम ने शाई होप की 82 रनों की नाबाद पारी के बदौलत 55 गेंद शेष रहते हुए बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है।
होप-पूरन के तूफ़ान में उड़ी अमेरिका:
अमेरिका के बल्लेबाज़ों ने इस मैच में निराशाजनक परफॉर्मेंस दिखाई। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अमेरिका की पूरी टीम सिर्फ 128 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने सिर्फ 10.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल किया। शाई होप ने अमेरिका के खिलाफ 82 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। जबकि दूसरे छोर पर निकोलस पूरन ने भी 27 रनों की तेज़तर्रार पारी खेलकर टीम को बड़ी जीत दिलाई।
रोस्टन चेज की फिरकी में फंसे अमेरिकी बल्लेबाज़:
इस मुकाबले में कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि अमेरिका की टीम मुकाबले में टक्कर दे पा रही हो। वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। विंडीज गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान का फैसला सही साबित कर दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की पारी 19.5 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।
हॉप ने की छक्कों की बारिश:
अमेरिका के खिलाफ मैच से पहले वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मेजबान टीम पर विश्वकप से बाहर होने का खतरा बढ़ गया था। इसके साथ ही ओपनर ब्रेंडन किंग चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनके स्थान पर अमेरिका के खिलाफ होप ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला। हॉप ने इस मैच में सिर्फ 39 गेंदों पर चार छक्कों और आठ छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही अब विंडीज टीम की नज़र अपने आखिरी मुकाबले पर टिकी है जो इंग्लैंड के खिलाफ होगा।
ये भी पढ़ें: अफ्रीका ने जीती हारी हुई बाजी, सुपर-8 में इंग्लैंड को 7 रनों से हराया