पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

Usman Qadir Retirement: क्रिकेट में अपने बुरे दौर से गुज़र रही पाकिस्तान टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के लेग स्पिनर उस्मान कादिर (Usman Qadir Retirement) ने अचानक क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बता दें उस्मान...
पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका  इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

Usman Qadir Retirement: क्रिकेट में अपने बुरे दौर से गुज़र रही पाकिस्तान टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के लेग स्पिनर उस्मान कादिर (Usman Qadir Retirement) ने अचानक क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बता दें उस्मान कादिर पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे हैं। उस्मान कादिर ने सिर्फ 31 साल की उम्र में पाकिस्तानी क्रिकेट संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी।

उस्मान कादिर ने अचानक लिया संन्यास:

पाकिस्तान टीम इस समय बुरे दौर से गुज़र रही है। हाल ही में पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच में हार झेलनी पड़ी। उसके बाद पाक टीम की काफी किरकिरी भी हुई। अब सोशल मीडिया के जरिए उस्मान कादिर ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं लेने का एलान किया। उनके इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी हैरान रह गया।

पाकिस्तान के लिए खेले 25 टी-20 और एक वनडे:

उस्मान कादिर अपनी लेग स्पिन से कई दिग्गज बल्लेबाज़ों को परेशान कर चुके हैं। अपने पिता की तरह उन्होंने ने भी लेग ब्रेक स्पिनर के रूप में अपनी पहचान बनाई। हालांकि उस्मान को पाकिस्तान के लिए खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। उस्मान कादिर ने पाकिस्तान के लिए 25 टी-20 और एक वनडे मुकाबला खेला है। उनके नाम टी-20 में 31 विकेट दर्ज हैं।

इस वजह लिया संन्यास..?

उस्मान कादिर ने क्रिकेट क्यों छोड़ा फिलहाल इसका कोई कारण सामने नहीं आया है। लेकिन उनको पाक टीम में पिछले काफी समय से जगह नहीं मिली। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम में काफी समय से जगह नहीं बना पाने के चलते शायद उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया है। पिछले एक साल से ज्यादा समय से वो कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल पाए।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN T20: टीम इंडिया पहुंची ग्वालियर, 14 साल बाद खेला जाएगा इंटरनेशनल मुकाबला

Tags :

.